REET-2022  Main Exam 

राजस्थान सामान्य ज्ञान  के महत्वपूर्ण प्रश्न जो इस बार मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते है 

REET-2022  Main Exam 

रियासतों से सम्बंधित समस्याओ के समाधान के लिए रियासती विभाग की स्थापना कब की गई? (a) 4 जनवरी 1947 ई (b)10 अक्टूबर 1946 ई (c) 5 जुलाई 1947 ई (d) 31 मार्च 1948 ई

5 जुलाई 1947 ई

REET-2022  Main Exam 

राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च 1948 को हुआ। इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया था? (a) धौलपुर के राजा (b) करौली के महाराजा (c) महाराव कोटा (d) सिरोही महाराजा

महाराव कोटा

REET-2022  Main Exam 

राजस्थान निर्माण के तृतीय चरण में राज्य की राजधानी बनाया गया? (a) जयपुर (b) अलवर (c) कोटा (d) उदयपुर

उदयपुर

REET-2022  Main Exam 

वृहत्तर राजस्थान संघ का उद्घाटन किसने किया? (a) वल्लभभाई पटेल (b) वी पी मेनन (c) जवाहर लाल नेहरू (d) एन वी गाडगिल

(a) वल्लभभाई पटेल

REET-2022  Main Exam 

राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरुप जिस तारीख से है? (a) 15 अगस्त 1947 (b) 30 मार्च 1949 (c) 26 जनवरी 1950 (d) 1 नवंबर 1956

(d) 1 नवंबर 1956

REET-2022  Main Exam 

बागड़ का गाँधी किसे कहा जाता है? (a) गोकुल भाई भट्ट (b) गोकुललाल असावा (c) जमनालाल बजाज (d) भोगीलाल पांडया

(d) भोगीलाल पांडया

REET-2022  Main Exam 

किस आयोग की सिफारिशों पर आबू -दिलवाड़ा तहसीलों एवं अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र को राजस्थान में मिलाया गया? (a) शंकरराव देव समिति (b) राज्य पुनर्गठन आयोग (c) सत्यनारायण समिति (d) उक्त में से कोई नहीं

(a) शंकरराव देव समिति

REET-2022  Main Exam 

REET 2022 मुख्य परीक्षा की तैयारी करने और निशुल्क प्रश्न सिरीज जोइन करने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर आप निशुल्क टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर सकते है.