Second Grade Exam 2022: मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न भाग-1

Second Grade 2022 Quiz-1 Psychology Important Questions

Second Grade 2022 Quiz-1 Psychology Important Questions ​ जैसा कि सभी जानते हैं राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा की पदों पर भर्ती निकाल दी है तथा नवंबर में या अक्टूबर माह में इन पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जानी है। ऐसे में हम आपके लिए मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होंगे ऐसे प्रश्नों के अभ्यास करने के लिए आपको प्रतिदिन 20 प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं जिनके मदद से आप आने वाले द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी कर सकेंगे।

Second Grade 2022 Quiz-1 Psychology Important Questions   यहां पर आपको मनोविज्ञान के जो भी प्रश्न उपलब्ध कराए जा रहे हैं वह द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं आप इनके अधिक से अधिक अभ्यास से परीक्षा तिथि तक कई सारे मनोविज्ञान के प्रश्नों का अभ्यास कर लेंगे जिससे प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले मनोविज्ञान के प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे


  1.  Second Grade 2022 Quiz-1 Psychology में कुल 20 प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे है
  2. सभी प्रश्न समान अंक के है. 
  3. कुल 20 अंको का प्रश्न प्रत्र है
  4. गलत प्रश्न के लिए आपके 0.5 अंक कटा जायेगा एवं सही प्रश्न के आपको 1 अंक प्रदान किये जायेंगे  

1/20 20 वीं सदी का चमकता सितारा किस मनोवैज्ञानिक को कहा जाता है?(a) B.F. स्कीनर(b) C.L. हल(c) क्रो एण्ड क्रो(d) J.B. वाटसन2/20 मनोविज्ञान का कौन सा सम्प्रदाय व्यवहार के विश्लेषण में अवचेतन विचारों, भावनाओं एवं स्मृति पर आधारित है?(a) व्यवहारवाद(b) मनोगतिक(c) संरचनावाद(d) सामाजिक-सांस्कृतिक वाद


3/20 व्यवहारवाद के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?(a) यह अवलोकनीय व्यवहार पर बल देता है।(b) यह चेतना का विरोध करता है।(c) यह वातावरण पर बल देता है।(d) यह अन्तर्वेशन विधि को स्वीकार करता है।4/20 मनोविज्ञान को विज्ञान कहलाने में किस कारक का महत्वपूर्ण योगदान है?(a) वस्तुनिष्ठता(b) क्रमबद्ध अध्ययन(c) नियंत्रित प्रयोग(d) उपर्युक्त सभी5/20 मनोविज्ञान के विभिन्न सम्प्रदायों की उत्पत्ति का सही क्रम कौन-सा है?

(1) व्यवहारवाद

(2) संरचनावाद

(3) प्रकार्यवाद

(4) गेस्टॉल्टवाद

नीचे दिए गए कूट संकेतों के आधार पर सही उत्तर का चयन करे(a) 1-2-3-4(b) 2-4-3-1(c)2-3-4-1(d) 3-2-4-1


6/20 वह मनोविज्ञान जिसमें गर्भावस्थो से वृद्धावस्था तक व्यक्ति की वृद्धि और विकास का अध्ययन किया जाता है.(a) बाल मनोविज्ञान(b) विकासात्मक मनोविज्ञान(c) किशोर मनोविज्ञान(d) स्वास्थ्य मनोविज्ञान7/20 शिक्षा मनोविज्ञान का उद्भव कब हुआ?(a) 1920(b)1922(c) 1900(d) 19258/20 विलियम मैक्डूगल के अनुसार मनोविज्ञान है-(a) व्यवहार का धनात्मक विज्ञान(b) आचरण एवं व्यवहार का यथार्थ विज्ञान(c) मानव प्रकृति का विज्ञान(d) मानव व्यवहार एवं मानव संबंधों का अध्ययन


9/20 कॉलम-I (मनोविज्ञान के स्कूल) और कॉलम-II (मनोवैज्ञानिक के नाम) को सुमेलित कीजिए।

(i) मनोविश्लेषण (A) सी. एल. हल

(ii) व्यवहारवाद (B) लेव वाइगोत्सकी

(iii) गेस्टॉल्टवाद (समग्रता) (C) सिगमण्ड फ्रायड

(iv) निर्मितिवाद (D) मेक्स वर्दीमर(a) (i)-B (ii) – (iii) – A (iv) – D(b) (i) – D (ii) – C (iii) – B (iv) – A(c) (i) – C (ii) – A (iii) – D (iv) – B(d) (i) – C (ii) – D (iii) – B (iv) – A10/20 सूची-1 का सूची-2 से मिलान कीजिए और दिये कूट से सही उत्तर दीजिए:

I. एमाइल (a) रूसो

II.आउटलाइन ऑफ (b.) जॉन लॉक साइकोलॉजी

III. एम्पीरिसिज़्म (C.) विलियम मैक्डूगल

IV. एज्यूकेशनल साइकोलोजी (d.) थॉर्नडाइक(a) (i)-a (ii) -b (iii) – c (iv) – d(b) (i) -b (ii) – c (iii) -d (iv) -a(c) (i) -a (ii) – c (iii) -b (iv) -d(d) (i) -c (ii) -b (iii) -d (iv) – a


11/20 शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण एवं अधिगम से संबंधित है, यह कथन किसका है?(a) ब्राउन(b) स्कीनर(c) क्रो एंड क्रो(d) विलियम जेम्स12/20 विद्यालय को ‘लघु समाज’ की संज्ञा दी-(a) पियाजे(b) सोरेन्सन(c) जॉन डीवी(d) किलपैट्रिक13/20 शैक्षिक प्रक्रिया में मुख्य तत्त्व हैं -(a) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम अनुभव(b) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम प्रक्रिया(c) अधिगमकर्ता, अधिगम अनुभव, अधिगम प्रक्रिया, अधिगम परिस्थितियाँ।(d) अधिगमकर्ता, शिक्षक, अधिगम अनुभव, अधिगम प्रक्रिया, अधिगम परिस्थितियाँ


14/20 मनोविज्ञान की प्रकृति के संदर्भ में असत्य कथन का चयन कीजिए(a) मनोविज्ञान एक वस्तुपरक विज्ञान है।(b) मनोविज्ञान भौतिक व सामाजिक दोनों प्रकार के वातावरण का अध्ययन करता है।(c) मनोविज्ञान अनप्रयुक्त विज्ञान है।(d) मनोविज्ञान न केवल मानव व्यवहार बल्कि पशु व्यवहार का भी अध्ययन करता है।15/20 शिक्षा मनोविज्ञान की प्रथम पाठ्यपुस्तक के रूप में किसे मान्यता दी गई है?(a) प्रिंसिपल्स ऑफ एजुकेशनल साइकोलॉजी(b) एजुकेशनल साइकोलॉजी(c) एटेक्स्टबुक ऑफ इडुकेशनल साइकोलॉजी(d) टॉक टू टीचर्स16/20 संरचनावाद के अनुसार चेतना का एक तत्त्व नहीं है(a) संवेदना(b) भाव(c) प्रतिमा(d) प्रेरक17/20 कलकत्ता विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान का प्रथम स्वतंत्र विभाग कब खोला गया?(a) वर्ष 1924 में(b) वर्ष 1916 में(c) वर्ष 1922 में(d) वर्ष 1938 में18/20 प्राय: कोई भी व्यक्ति कोई कार्य क्यों और कैसे करता है, इसका प्रत्युत्तर निम्न में से किस संप्रदाय में समाहित है?(a) मनोविश्लेषणवाद संप्रदाय(b) प्रयोगात्मक संप्रदाय(c) व्यवहारवाद संप्रदाय(d) संरचनावाद संप्रदाय


19/20 निम्नांकित में से किस स्कूल ने व्यवहार को उद्दीपक-अनुक्रिया मॉडल के रूप में व्याख्या किया है?(a) संरचनावाद(b) व्यवहारवाद(c) साहचर्यवाद(d) प्रकार्यवाद20/20 प्रयोगात्मक मनोविज्ञान निम्नांकित में से किसके अन्तनिरीक्षणात्मक अध्ययन से प्रारंभ हुआ है?(a) संवेदी प्रक्रियाएँ(b) विस्मरण(c) संवेग(d) संज्ञान Result:


Telegram Group Join karne ke liye click kare


Rajsthan Gk Practice Set-1

Leave a Comment