RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions

RPSC first Grade Exam 2022 School Management Important MCQ

RPSC first Grade Exam 2022 School Management Most Questions Free Test Series

राजस्थान प्रथम श्रेणी अध्यापक परीक्षा 2022 (first Grade Exam 2022) अक्तूबर- नवम्बर माह में आयोजित  की जाएगी . RPSC First Grade Exam 2022 में School Management से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न प्रश्न पत्र में पूछे जाते है. इसलिए हम आपके लिए विद्यालय प्रबन्धन (school Management) से जुड़े प्रश्न लेकर आये है. 

RPSC first Grade Exam 2022 School Management  यहाँ पर आपको School Management ( विद्यालय प्रबंधन)  के 15 उपयोगी प्रश्नों का सेट साझा कर रहे है  इन प्रश्नों के अधिक से अधिक अभ्यास से आप  First Grade Exam 2022 में अच्छा स्कोर कर पाएंगे

RPSC first Grade Exam 2022 School Management


1.  ‘विद्यालय मानचित्रण’ के संदर्भ में निम्नांकित में सेकौन सा कथन सही नहीं है?

  1. यह विभिन्न तकनीकों एवं प्रक्रियाओं का स्थानीय स्तर पर एक समूह है।
  2. इसका प्रयोग आगामी शैक्षिक आवश्यकताओं की पहचान के लिए किया जाता है।
  3. इसका अर्थ सिर्फ एक बड़े मानचित्र पर, वर्तमान विद्यालय का  स्थान (Location) लिए निरूपित करना है
  4. इसका लक्ष्य आगामी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उठाये जाने वाले कदम की योजना बनाना है।

2. शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के अनुसार यदि कोई विद्यालय कैपिटेशन शुल्क लेता है, तब उसके लिए क्या दंड दिये जाने का प्रावधान है?

  1. लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड तक अर्थ दंड
  2. लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के बीस गुना तक अर्थ दंड
  3. लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के तीस गुना तक अर्थ दंड तक अर्थ दंड
  4. लिये गये प्रतिव्यक्ति शुल्क के दस गुना तक अर्थ दंड एवं एक साल का कारावास

3. निम्नांकित में से कौन सा शिक्षा का अधिकार कानून 2009 के संदर्भ में सही नहीं है?

  1. इसका भाग – 17बच्चों की दंड से रक्षा  करता है।
  2. इसका भाग 14 प्रतिव्यक्ति शुल्क संग्रहण का निषेध करता है।
  3. इसके भाग 21 में विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रावधान है।
  4. इसका भाग 28 शिक्षकों के निजी ट्यूशन को निषिद्ध करता है।

4. केंद्रीय बजट 2018-19 में ‘सर्व शिक्षा अभियान’ को समाहित कर दिया गया है –

  1. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान में
  2. पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन में
  3.  समग्र शिक्षा अभियान 
  4. कोई विकल्प सही नहीं है

5. स्थानीय स्तर पर ‘विद्यालय मानचित्र’ तैयार करने के लिए विभिन्न कार्यों का सही क्रम कौन सा है?

  1. निदान → प्रक्षेपण→प्रस्ताव
  2. प्रक्षेपण → निदान→प्रस्ताव
  3. प्रस्ताव → निदान→प्रक्षेपण
  4. निदान → प्रस्ताव→प्रक्षेपण

6. निम्नांकित में से कौन सा हेनरी फेयोल द्वारा दिये गये ‘प्रबंधन के कार्य में समाहित नहीं है?

  1. योजना निर्माण
  2. संगठन
  3. समादेश
  4. बजट निर्माण


7. विद्यालयों में ‘वियोजन की संस्कृति’ के संदर्भ में निम्नांकित में कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. यह शैक्षिक स्टाफ एवं प्रबंधन के बीच व्यक्तिवादिता को प्रोत्साहित करता है
  2. यह शिक्षकों को व्यावसायिक समस्यायें साझा करने से विमुख प्रोत्साहित करता है।
  3. यह शिक्षकों को संस्थानिक संवर्द्धन के सामूहिक कार्यक्रमों में अधिक सहयोगी बनने हेतु प्रोत्साहित करता है 
  4. कोई भी विकल्प सही नहीं है।

8. राजस्थान में विद्यालय एवं अध्यापक शिक्षा के योजना निर्माण, क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिए सर्वोच्च शैक्षिक संगठन (Academic Organization) है –

  1. एस. आइ. ई. आर.टी. , उदयपुर
  2. आइ. ए. एस. ई. बीकानेर
  3.  डी. आइ. ई. टी,(डाइट) जयपुर
  4. आर. आइ. ई.अजमेर

9. सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण हेतु, निम्नांकित में से कौन सा जिला सी. टी. ई. (शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय) हटूण्डी के अंतर्गत नहीं आता है?

  1. टोंक
  2. नागौर
  3. भीलवाड़ा
  4. कोटा

10. भारत में DISE (District Information System for Education) का प्रथम प्रारूप निम्नांकित में से किस वर्ष जारी किया गया?

  1. 1994
  2. 1996
  3. 1995
  4.  1997


11. एस. आई. ई. आर. टी. उदयपुर द्वारा किये गये डाइट रैंकिंग 2017 के अनुसार, निम्नांकित में से कौन सा डाइट प्रथम स्थान पर है?

    1.  डाइट कोटा
    2. डाइट अलवर
    3.  डाइट पाली
    4. डाइट नागौर

12. भारत की प्रथम डाइस (DISE) परियोजना को निम्नांकित में से किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गयी थी?

  1. यूनिसेफ
  2. यूनेस्को
  3. चाइल्ड इंटरनेशनल
  4. स्कूल इंटरनेशनल

13. निम्नांकित में से किस समिति की अनुशंसा के आधार पर एस. आइ. ई. आर. टी. उदयपुर की स्थापना की गयी थी?

  1. वर्मा समिति
  2. यशपाल समिति
  3. मेहरोत्रा समिति
  4. पालीवाल समिति

14. क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (RIE) अजमेर के संबंध में निम्नांकित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

  1. इसकी स्थापना 1963  में की गयी।
  2. इस संस्थान में प्रवेश राजस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा किये जाते हैं।
  3. यह एम. डी. एस. विश्वविद्यालय,अजमेर से संबद्ध है।
  4. इसका प्रबंधन एवं नियंत्रण एन.सी.ई. आर.टी. करता है।

15. विद्यालय प्रबंधन के लिए निम्नलिखित में से सिद्धान्तो का कौन सा सेट (समूह) सबसे अधिक उपयुक्त है?

  1. सहयोग, समानता,लचीलापन और साँझाउत्तरदायित्व
  2. समानता, अति-संरचना, लचीलापन और नियत उत्तरदायित्व
  3. सहयोग, दृढ़ता, समानता और नियत
  4. लचीलापन, अति-संरचना, सांझा

अगर हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ना चाहते है है तो क्लिक करे-    CLICK HERE

सेकंड ग्रेड मनोविज्ञान के प्रश्नों का टेस्ट देने के लिए क्लिक करे- CLICK HERE

Leave a Comment