RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-3

RPSC Exam 2022 School Management Part-4

RPSC Exam 2022 School Management Part-4 संस्थागत योजना के प्रश्न:  RPSC द्वारा First Grade Exam 2022 के  आयोजन की तिथी घोषित कर दी गयी है  यह परीक्षा अक्तूबर एवं नवम्बर में आयोजित कराई जाएगी देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास लगभग 3 महीनों का समय शेष है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई की जा सके. इस आर्टिकल में हम RPSC First Exam 2022 First Paper में  परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्थागत योजना से जुड़े सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

यहाँ पर आपको School Management ( विद्यालय प्रबंधन)  के 15 उपयोगी प्रश्नों का सेट साझा कर रहे है  इन प्रश्नों के अधिक से अधिक अभ्यास से आप  First Grade Exam 2022 में अच्छा स्कोर कर पाएंगे

RPSC Exam 2022 School Management Part-4

1/15 1. विद्यालय नियोजन के कितने क्षेत्र होते है?12342/15 2. सर्वप्रथम विद्यालय योजना की अभिशंषा किसने की(1) मुदालियर आयोग(2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(3) निदेशक माध्यमिक शिक्षा(4) कोठारी आयोग3/15 3. विद्यालय योजना का मूल्यांकन किया जाता है-(1) वार्षिक(2) अर्द्धवार्षिक(3) 1 व 2 दोनों(4) द्विवार्षिक


4/15 4. विद्यालय योजना की मूल्यांकन रिपोर्ट किसे भेजी जाती है(1) जिला शिक्षा अधिकारी(2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(3) निदेशक माध्यमिक शिक्षा(4) सचिव माध्यमिक शिक्षा5/15 5. “नियोजन एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से प्रबन्धक भविष्य को देखता है तथा उपलब्ध साधनों से कार्य के विभिन्न विकल्पों की खोज करता है” उपर्युक्त परिभाषा दी है(1) मेसी(2) ग्लूक(3) जॉर्ज और टैरी(4) ग्लेबी6/15 6. संस्थागत योजना का स्वरूप है-(1) कक्षानुसार योजना(2) विषयानुसार योजना(3) अध्यापकानुसार योजना(4) उपर्युक्त सभी


7/15 7. “Essential of Educational Administration” पुस्तक के लेखक हैं(1) डॉ. वी.आर. लूला(2) एस.के. मूत्ति(3) जॉर्ज और टेरी(4) 1 व 2 दोनों8/15 8. संस्थागत नियोजन की विशेषता है(1) सहकारी प्रवृत्ति(2) अधिकतम उपयोगिता का उद्देश्य(3) उद्देश्यों व लक्ष्यों का पूर्व निर्धारण(4) उपर्युक्त सभी9/15 9. संस्थागत नियोजन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है(1) अध्यापक(2) प्रधानाध्यापक(3) छात्र(4) लिपिक


10/15 10. “पाठशाला समाज का लघु रूप है” किसने कहा है-(1) महात्मा गांधी(2) जॉन डिवी(3) मुदालियर आयोग(4) कोठारी आयोग11/15 11. संस्थागत नियोजन के शैक्षिक क्षेत्र में शामिल विषय नहीं है(1) वर्तनी सुधार(2) श्रुति लेख(3) सामान्य ज्ञान(4) प्रसाधन सुविधा12/15 12. संस्थागत नियोजन के भौतिक क्षेत्र में शामिल विषय नहीं है(1) वृक्षारोपण(2) बुक बैंक(3) फर्नीचर निर्माण(4) विद्यालय साज-सज्जा


13/15 13. संस्थागत नियोजन के सह-शैक्षिक क्षेत्र में शामिल विषय है-(1) बाल सभा का आयोजन(2) अध्यापक-अभिभावक संघ(3) शारीरिक शिक्षा(4) उपर्युक्त सभी14/15 14. विद्यालय नियोजन का प्रमुख पक्ष है-(1) शैक्षिक क्षेत्र(2) सह-शैक्षिक क्षेत्र(3) भौतिक क्षेत्र(4) उपर्युक्त सभी


15/15 15. पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओ के प्रबन्धन और संगठन के लिए निम्नलिखित में से कौनसे उपयुक्त मार्गदर्शक सिद्धान्त है? (i) चयन (ii) अभिप्रेरणा (iii) हस्तक्षेप (iv) अतिमहत्त्व (v) नियम संहिता(1) (i), (ii) और (v)(2) (ii), (iii) और (iv)(3) (iii), (iv) और (v)( 4) (i) (iii) और (iv) Result:

  • RPSC Exam 2022 School Management Part-4 के बारे में जरुर बताये की आपको यह टेस्ट सीरीज कैसी लगी
  • कृपया अपने साथियों के साथ भी यह टेस्ट  सिरीज शेयर करे


Telegram Group Join karne ke liye click kare

Leave a Comment