मनोविज्ञान निशुल्क टेस्ट सीरीज सभी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

REET Second Grade Psychology Test-3

REET Second Grade Psychology Test-3 मनोविज्ञान टेस्ट, मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, PSYCHOLOGY IMPORTNAT QUESTIONS, REET 2022 PSYCHOLOGY QUIZ, REET 2022 MANOVIGYAN KE PRASHN, REET FREE PSYCHOLOGY TEST SERIES,   

 



दिशा निर्देश-REET Second Grade Psychology Test-3  टेस्ट स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए प्रश्नों के विकल्प को चुनिए 2.प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का है तथा 1 अंक की नकारात्मक अंकन है3. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको उसी समय प्राप्त हो जाएंगे यदि किसी इस प्रश्न की व्याख्या दी गई है तो आप नीचे व्याख्या भी देख सकते हैं4. यदि आपको उपरोक्त दिए गए टेस्ट में किसी भी रकार की त्रुटि या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप इसके बारे में अवगत करा सकते हैं
5. सभी प्रश्न करने अनिवार्य है सभी प्रश्न कीजिये तभी आपको आपका रिजल्ट प्राप्त होगा
REET Second Grade Psychology Test-3
1/20 सी.एल.हल का अधिगम सिद्धांत मुख्यतः गणितीय गणनाओं पर आधारित था जबकि बी.एफ. स्कीनर का अधिगम सिद्धांत किस पर आधारित था?परिकल्पनाओं परसामाजिक अधिगम परप्रयोगशाला प्रयोगों परशब्द साहचर्य परीक्षण पर2/20 सीखने का प्रकार जिसमें प्रक्रिया का विवेचन किया जाता है जिसके द्वारा शिक्षार्थी परिकल्पना या सामान्य सिद्धांत प्रस्तुत करता है तथा अनेक प्रकार की जांच को क्रियान्वित करता है जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह सही है या नहीं, इसे कहते हैंसंज्ञानात्मक अधिगमकल्पनात्मक अधिगमआगमन अधिगमनिगमन अधिगम


3/20 जिगसॉ पहेली को करते समय 5 वर्ष की नज्मा स्वयं से कहती है, “नीला टुकड़ा कहां है? नहीं, यह वाला नहीं, गाढ़े रंग वाला जिससे यह जूता पूरा बन जाएगा।” इस प्रकार की वार्ता को वाइगोत्सकी किस तरह संबोधित करते हैं?जोर से बोलनापाड़ (ढांँचा)आत्मकेंद्रित वार्ताव्यक्तिगत वार्ता4/20 “जो विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, वे महसूस करते हैं कि वे ‘पर्याप्त रूप से अच्छे’ नहीं है और हितोत्साहित महसूस करते हैं। बिना प्रयास के कार्य को आसानी से छोड़ देने की संभावना है।” उक्त कथन किस सिद्धांत को दर्शाता हैसंज्ञान और संवेग संबंधित नहीं है।अनुवांशिकता एवं पर्यावरण संबंधित नहीं है।संज्ञान एवं संवेग अलग नहीं है।अनुवांशिकता एवं पर्यावरण अलग नहीं है।5/20 भाटिया बैटरी परीक्षण का प्रयोग किस आयु वर्ग के बालक पर करते हैं?11-16 वर्ष5-10 वर्ष12-15 वर्ष10-18 वर्ष


6/20 होल्टजमैन रोर्शा व्यक्तित्व परीक्षण में कार्डों की संख्या कितनी है?903116107/20 निम्नलिखित में से कौन सा सृजनात्मकता का तत्त्व नहीं है?धाराप्रवाहितालचीलापनमौलिकतास्मृतिकरण


8/20 निम्न में से कौन सा व्यक्ति का जैविक निर्धारक है?अनुवांशिक प्रभावजन्मक्रमआकांक्षा स्तरसामाजिक आर्थिक स्तर9/20 टोरेन्स के सृजनात्मकता परीक्षण द्वारा किस तत्त्व का मापन नहीं होता है?लचीलापनमौलिकताधाराप्रवाहितातार्किकता


10/20 भावात्मक प्रज्ञा के अंतर्गत किसे उसका घटक नहीं माना जायेगा?आत्म प्रबंधनआत्म विश्लेषणआत्म अभिप्रेरणातदानुभूति

11/20 “Principle of Psychology” नामक पुस्तक किसने लिखी?जॉन डीवीविलियम जेम्सजॉन डीवीजॉन डीवी

12/20 हैंज दुविधा निम्नांकित में से किस सिद्धांत से संबंधित है?जीन पियाजे का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांतफ्रायड का मनोलैंगिक विकास का सिद्धांतकोहलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांतअल्बर्ट बांडूरा का निरीक्षणात्मक अधिगम सिद्धांत13/20 सुप्रसिद्ध “तीन पर्वत समस्या” का प्रयोग जीन पियाजे ने निम्नांकित में से किस संकल्पना को स्पष्ट करने के लिए किया?संरक्षण का नियमस्वकेन्द्रण का नियमA-B खोज त्रुटितार्किक क्षमता14/20 निम्नलिखित में से कौन सी अधिगम परिस्थिति आभासी अधिगम वातावरण का रूप नहीं है?ई अधिगमविचारात्मक अधिगमऑनलाइन अधिगममिश्रित अधिगम15/20 “अच्छी उपज के लिए अच्छे बीज और अच्छी धरती की आवश्यकता है”। वुडवर्थ के अनुसार कथन में ‘धरती’ किससे संबंधित है?बालक के वातावरण सेबालक के वंशानुक्रम सेवातावरण एवं वंशानुक्रम की अंतर्क्रिया सेबालक की शिक्षा से16/20 कॉलेज आने के बाद भी, घर में गैसस्टोव ठीक बंद किया है कि नहीं, घर में ताला ठीक लगाया कि नहीं…… इस तरह बारबार सोचने वाले व्यक्ति को मानसिक बीमारी है?मनोविक्षिप्तनसों की दुर्बलतासाधारण उद्वेगअब्सेसिव कंपल्सिव न्यूरोसिस

17/20 सृजनात्मक चिंतन के टोरेन्स परीक्षण में होते हैं?6 अशाब्दिक एवं 3 शाब्दिक उप परीक्षण।6 शाब्दिक एवं 3 अशाब्दिक उप परीक्षण।4 अशाब्दिक एवं 3 शाब्दिक उप परीक्षण4 शाब्दिक एवं 3 अशाब्दिक उप परीक्षण18/20 लेव सिमोनोविच वाइगोत्सकी द्वारा प्रतिपादित पारस्परिक शिक्षण की अवधारणा का तीसरा चरण कौनसा है?सारांश बतानास्पष्टीकरण देनाप्रश्न पूछनापूर्वावलोकन करना

19/20 माइंड सेट (mind set) की अवधारणा किसने दी?कैटलकिलपैट्रिककैरोलकिर्क20/20 जब किसी शिक्षक पर प्राधिकारी हावी हाते है या उसे अन्‍य कार्य करने के लिए वि‍वश किया जाता है तो उसकी क्षमताकई गुना बढ़ती है।घटती है।अंशत: बढ़ती है।अप्रभावित रहती है।


Result:

REET Second Grade Psychology Test-2  Important Questions For Selection in Exams माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 




Telegram group join karne ke liye click kare


मनोविज्ञान टेस्ट 42


मनोविज्ञान टेस्ट 43


मनोविज्ञान टेस्ट 44

नोट- यह DHEER SINGH SIR / VANDANA JADON MAM की अधिकारिक WEBSITE नहीं है, यह पर जो टेस्ट उपलब्ध करवाये जाते है वह मैडम के नोट्स और विडियो से बनाये गए है 

मैडम का कोर्स लेने के लिए  क्लिक करे- 

क्लिक करे 

DHEER SIGH SIR  KA COURSE LENE KE LIYE AVNI EDUCATION APP DOWNLOAD KARE 

THANKYOU 

Leave a Comment