REET SCIENCE TEST-1 विज्ञान के इस प्रकार के प्रश्न आयेंगे REET 2022 एग्जाम मे

 

REET SCIENCE TEST-1 | विज्ञान टेस्ट रीट 2022 के लिए उपयोगी

REET SCIENCE TEST-1, रीट लेवल-2 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न, General science online test series reet 2022, REET Online Test Series Level 2 Science,  reet practice set level 2 science

हमारे द्वारा यहां पर आपको विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न REET SCIENCE TEST-1 टेस्ट सीरीज उपलब्ध कराई जा रही है जिसके माध्यम से आप आने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में SCIENCE (विज्ञान)  के प्रश्नों को आसानी से हल कर सकेंगे, यहां पर उपलब्ध कराए गए प्रश्न राजस्थान की बेहतरीन अध्यापकों के नोट्स में से बनाए गए हैं जिनका परीक्षा में आने की आशा है।



दिशा निर्देश-1. REET SCIENCE TEST-1 स्टार्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें पूरे प्रश्नों का टेस्ट देने के बाद अंत में SUBMIT करने पर आपको सही और गलत प्रश्नों की जानकारी मिल जाएगी2. टेस्ट स्टार्ट करने के बाद अपनी पूरी जानकारी टेस्ट के अंत में दिए गए पेज में भरें3.नकारात्मक अंकन टेस्ट में है4. सभी प्रश्नों के उत्तर आपको उसी समय प्राप्त हो जाएंगे यदि किसी इस प्रश्न की व्याख्या दी गई है तो आप नीचे व्याख्या भी देख सकते हैं5. यदि आपको उपरोक्त दिए गए टेस्ट में किसी भी रकार की त्रुटि या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमारे कमेंट बॉक्स में आप इसके बारे में अवगत करा सकते हैं
REET SCIENCE TEST-1
1/20 Q. “फल लगे पेड़ की डाल को जब हिलाते है, तो उससे फल नीचे गिर जाता है।” यह किसका उदाहरण है(a) संवेग संरक्षण नियम(b) स्थिर अवस्था जड़त्व (Inertia of Rest)(c) गति अवस्था जड़त्व (Inertia of Motion)(d) क्रिया प्रतिक्रिया नियम2/20 Q. दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक –(a) घटता है।(b) बढ़ता है।(c)पहले बढ़ता है, फिर घटता है।(d) अपरिवर्तित रहता है।


3/20 Q.ताप बढ़ने पर प्रकाश की चाल(a) बढ़ जाती है।(b) कम हो जाती है।(c) अपरिवर्तित रहती है।(d) पहले बढ़ती है फिर कम हो जाती है।


4/20 Q. अंगूर में कौनसा अम्ल प्रचूर मात्रा में पाया जाता है?(a) टार्टरिक अम्ल(b) फार्मिक अम्ल(c) एसिटिक अम्ल(d) औक्जैलिक अम्ल5/20 Q. कृत्रिम श्वसन में उपयोग किया जाता है?(a) ऑक्सीजन व CO, का मिश्रण(b) ऑक्सीजन व हीलियम का मिश्रण(c) ऑक्सीजन व नाइट्रोजन का मिश्रण(d) केवल ऑक्सीजन


6/20 Q. साबुनीकरण का उप-उत्पाद (By product) है?(a) निकिल(b) ग्लिसरॉल(c) सोडियम(d) बिस-फिनॉल7/20 Q. वाटर गैस (Water gas) है?(a) H₂+CO₂(b) H₂+CO(c) H₂O+CO(d) H₂O+CO₂8/20 Q. कौनसा अम्ल लाल चींटी के डंक में होता है ?(a) एसीटिक अम्ल(b) फार्मिक अम्ल(c) मेलिक अम्ल(d) फॉर्म एल्डिहाइड


9/20 Q. निम्न में से किसमें न्यूट्रॉन अनुपस्थित होता है ?(a) हीलियम(b) हाइड्रोजन(c) ऑक्सीजन(d) बेरिलियम


10/20 Q. नमक व नौसादर के मिश्रण का पृथक्करण किसके द्वारा होता है ?(a) उर्ध्वपातन(b) क्रिस्टलीकरण(c) वाष्पन(d) क्रोमेटोग्राफी11/20 Q. एक पाउण्डल कितने डाइन के तुल्य होता है।(a) 13725.5 डाइन(b) 13975.5 डाइन(c) 13825.5 डाइन(d) 13925.5 डाइन


12/20 Q. सीमेंट में CaO की मात्रा अधिक होने पर क्या होगा?(a) जमने की दर बढ़ जायेगी(b) वांछित कठोरता प्राप्त नहीं होगी(c) जमते समय दरारें पड़ जायेगी(d) जमने की दर कम हो जाती है।


13/20 Q. कार्बोहाइड्रेड की सर्वाधिक मात्रा होती है?(a) गेंहू(b) आलू(c) बाजरा(d) चावल14/20 Q. तात्कालिक ऊर्जा का स्त्रोत किसे माना जाता है?(a) लैक्टोज(b) ग्लूकोज(c) माल्टोज(d) गलैक्टोज


15/20 Q. आवश्यक अमीनों अम्लों की संख्या होती है?(a) 10(b) 20(c) 300(d) 280


16/20 Q. निम्न में से कौनसा एन्जाइम प्रोटीन के पाचन में सहायता करता है?(a) टाइलिन(b) लाइसोजाइम(c) पेप्सिन(d) लाइपेज17/20 Q. मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ है?(a) किरेटिन(b) इनेमल(c) डेन्टाइन(d) पल्पगुहा/मज्जागुहा


18/20 Q. दाँत का सर्वाधिक भाग बना होता है?(a) इनैमल से(b) डेन्टाइन से(b) डेन्टाइन से(b) डेन्टाइन से19/20 Q. किसे “ट्रेफिक पुलिस मैन’ के नाम से जाना जाता है?(a) गलट(b) ग्लोटस(c) एपिग्लोटस(d) कोई नहीं


20/20 Q. दूध में उपस्थि केसीन नामक प्रोटीन को कैल्शियम पैरा केसीनेट में परिवर्तित करने का कार्य कौनसा एन्जाइम करता है?(a) लाइपेज(b) पेप्सिन(c) रेनिन(d) जठर लाइपज Result:



SANSKRIT TEST-2


SANSKRIT TEST-3


SANSKRIT TEST-1


EVS TEST


PSY TEST 42


EVS TEST-1

REET SCIENCE TEST-1   के माध्यम से  आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकेंगे

 

यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद



टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े



EVS TEST


PSY TEST 42


EVS TEST-1

Leave a Comment