REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-23

REET Mains Exam Rajasthan Gk Practice Set 23

REET Mains Exam Rajasthan Gk Practice Set 23

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की जा चुकी है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए जिसके साथ ही रीट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के आयोजन का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक यह परीक्षा जनवरी या फरवरी में आयोजित कराई जाएगी देखा जाए तो अभ्यर्थियों के पास लगभग 5 महीनों का समय शेष है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है ताकि मुख्य परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई की जा सके. यहाँ पर हम आपके लिए रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

REET Mains Exam Rajasthan Gk Practice Set 23

(Third Grade Exam 2022) जनवरी माह में आयोजित  की जाएगी . इस बार Third Grade Exam 2022 में राजस्थान सामान्य ज्ञान का 70 प्रतिशत भाग राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का होगा. ऐसे में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए अभ्यास सेट लेकर आये है इनके माध्यम से आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के 70 प्रतिशत भाग को कवर कर सकेंगे.  यहाँ पर आपको राजथान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में राजस्थान कला, भूगोल, संस्कृति एवं इतिहास के उपयोगी प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे है.



1/20 1. शिलादेवी का मन्दिर कहाँ पर स्थित है ?(a) आमेर(b) करौली(c) सीकर(d) देशनोक2/20 2. शिलादेवी की मूर्ति को किस शासक द्वारा स्थापित करवाया गया ?(a) जयसिंह द्वितीय(b) शक्ति सिंह(d) जयसिंह प्रथम(c) मानसिंह प्रथम


3/20 3. शिलादेवी के मन्दिर में प्रसाद (चरणामृत) मिलता है -(b) केवल जल का(a) केवल मदिरा का(c) (a) व (b) दोनों का(d) किसी का नहीं4/20 5. निम्नलिखित में बीकानेर के राठौड़ों की कुलदेवी है -(a) कैलादेवी(b) शिलादेवी(c) छींक माता(d) करणी माता


5/20 6. करणी माता के मन्दिर में पाये जाने वाले सफेद चूहे क्या कहलाते हैं ?(a) बाबा(b) काबा(c) रिखिया(d) ओरण6/20 7. निम्नलिखित में किनके आशीर्वाद से बीकानेरकी स्थापना हुई ?(a) कैला देवी(b) सकराय माता(c) छींक माता(d) करणी माता


7/20 9. करौली के यदुवंशी राजाओं की कुलदेवी है(a) आशापुरा माता(b) आवरी माता(c) कैला देवी(d) बड़ली माता8/20 10. रैवासा गाँव में किस देवी का मन्दिर स्थित है ?(a) जीण माता(b) आई माता(c) जिलाणी माता(d) भदाणा माता


9/20 11. चौहानों की कुल देवी है -(a) करणी माता(b) आई माता(c) कैला देवी(d) जीण माता10/20 13. बड़ली माता का मन्दिर किस जिले में स्थित है ?(a) चित्तौड़गढ़(b) भीलवाड़ा(c) अजमेर(d) पाली11/20 14. चित्तौड़गढ़ में बड़ली माता का मन्दिर कहाँ पर स्थित है?(a) राशमी(b) गंगरार(c) छीपों का आकोला(d) धनैत


12/20 15. ओसवालों की कुल देवी है।(a) आशापुरा माता(b) सकराय माता(c) जीण माता(d) सचिया माता13/20 16. ओसियां में किस देवी का मन्दिर है ?(a) करणी माता का(b) नारायणी माता का(c) सचिया माता का(d) आई माता का14/20 17. ओसियां में सचिया माता के मन्दिर का निर्माण किनके द्वारा करवाया गया था ?(a) जसवंतसिंह(b) परमार उपलदे(c) जयसिंह(d) जोधासिंह15/20 18. ओसियां किस जिले में स्थित है ?(a) जयपुर(b) सीकर(c) भीलवाड़ा(d) जोधपुर


16/20 19. लटियाल माता का प्रसिद्ध मन्दिर कहाँ पर स्थित है ?(a) फलौदी(b) सोजत(c) बर(d) ब्यावर17/20 20. निम्नलिखित में किस देवी को “खेजड़ बेरी राय भवानी” कहा जाता है ?(a) खोखरी माता(b) जिलाणी माता(c) लटियाल माता(d) बड़ली माता18/20 21. पोकरण में किस देवी का प्रसिद्ध मन्दिर है।(a) सकराय माता(b) आई माता(c) नारायणी माता(d) आशापुरा माता


19/20 22. आशापुरा माता किस जाति की कुल देवी है।(a) बिस्सा जाति(b) गुर्जर जाति(c) मीणा जाति(d) नाई जाति20/20 23. राणी सती का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है(a) सीकर(b) झुंझुनू(c) जालौर(d) सीकर Result:


RPSC first Grade Exam 2022:- School Management Questions Part-2

RPSC first Grade Exam 2022 Rajasthan GK Important Questions

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-3

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-2

REET 2022: तृतीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा के लिए उपयोगी राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यास सेट-1


Join Our Telegram Group

Leave a Comment