REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7

REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7 मुख्य परीक्षा में राजस्थान भूगोल से पूछे जाने वाले महत्वपुर्ण प्रश्न




जैसा की आप सभी को पता है रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और रेट मुख्य परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है जोकि फरवरी माह के अंदर आयोजित कराई जाएगी ऐसे में अब 3 माह का समय मुख्य परीक्षा के लिए शेष है जिसमें आपको अपने चयन के लिए मेहनत करनी है। हमारे द्वारा आपके लिए REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7 राजस्थान की सभ्यताओ के महत्वपूर्ण प्रश्न मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित टेस्ट सीरीज प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से आप रीट मुख्य परीक्षा के लिए आसानी से तैयारी कर सकेंगे यह टेस्ट सीरीज पाठ्यक्रम पर आधारित है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार ही प्रश्न बनाए गए हैं। आप अपनी तैयारी के साथ-साथ टेस्ट सीरीज भी जरूर अटेंड करें जिससे आप अपनी तैयारी अच्छी कर सकेंगे

REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7




0%
8 votes, 3.3 avg
9

                          www.gkrajasthan.in


Created on

REET 2022

1 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

लावणी नृत्य का संबंध किस जनजाति से है ?

2 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 कोट्या भील का संबंध किस जिले से है ?

3 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

  कथौड़ी जनजाति के मुखिया को कहा जाता है ?

4 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 गरासिया जनजाति के गाँव को कहा जाता है ?

5 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 किस जनजाति में मृत्यु भोज को गेह/मेक कहा जाता है ?

6 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 राजस्थान में किस जनजाति की सहकारी संस्था को हेलरू कहा जाता है ?

7 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 निम्नलिखित में से कौनसे आभूषण पुरूष धारण करता है

8 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 गले में बाँधी जाने वाली देवी-देवताओं की प्रतिमा को कहते है ?

9 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 निम्नलिखित में से कौनसा आभूषण महिलाओं के हाथ की अंगुली का आभूषण है ?

10 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

  'बल्लया' आभूषण कहाँ पहना जाता है ?

11 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 राजस्थान में अंगरखी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र है

12 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 मुस्लिम औरतों का पहनावा, जो पायजामे के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र कहलाता है।

13 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 सर्दी से बचने के लिए पुरूषों के द्वारा कम्बल की तरह ओढ़े जाने वाला सूती वस्त्र कहलाता है।

14 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

  मेवाड़ महाराणा के पगड़ी बांधने वाले को कहा जाता था ?

15 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 जोधपुर रियासक के शासकों की पगड़ी बाँधने वाले को जाता था ? 

16 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 जयपुर रियासत के शासकों की पगड़ी बाँधने वाले को कहा जाता था ?

17 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 बीकानेर रियासत के शासकों की पगड़ी बाँधने वाले को कहा जाता था? 

18 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 पुरूषों का कमर से नीचे चूड़ीदार पायजामे के समान पहने जाने वाला वस्त्र है ? 

19 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 लहरभाँत व ज्वारभाँत की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है ? 

20 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

  शेखावाटी बोली किस क्षेत्र में प्रचलित है ?

21 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

  'वागड़ी' बोली किस क्षेत्र में बोली जाती है ? 

22 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 राजस्थानी भाषा का स्वतंत्र रूप में विश्लेषण किसने प्रस्तुत किया था ?

23 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

  निम्नलिखित में से कौनसी मारवाड़ी की उपबोली नहीं है?

24 / 24

Category: REET Mains Exam 2023 Raj art culture

 राजस्थान की बोली एवं क्षेत्र के संबंध को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए

  नीचे दिए गए नोटिफिकेशन बेल को भी ऑन कर दें 

ताकि आने वाले टेस्ट की आपको सुचना प्राप्त हो जाये

आपका रिजल्ट चेक किया जा रहा है कृप्या बेल आइकन को चालू कर ले ताकि नए टेस्ट की जानकारी आपको प्राप्त हो सके

Your score is

0%

Download Answer key

       कृप्या बताये की आपको प्रश्न कैसे लगे?

                       रेटिंग और कमेंट अवश्य करे 






Join Our Telegram Group For All Free Test 

Other Test Series

  1.  RPSC Second Grade First Paper Practice Set-5
  2. RPSC Second Grade Exam जीन पियाजे से सम्बंधित प्रश्न
  3. REET 3rd Grade Main Examराजस्थान सामान्य ज्ञान(राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र)
  4. द्वितीय श्रेणी प्रतियोगिता परीक्षा 2022 पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन) के उपयोगी प्रश्न
  5. RPSC Second Grade First Paper Practice Set-11
  6. REET Certificate Latest News 2022 रीट प्रमाण पत्रों का वितरण कब होगा ?

Your Rank Is Here

User NameScore
279.17%
Anku45.83%
Madan62.5%
Madan62.5%
Madan62.5%
Madan62.5%
Charu58.33%
Charu58.33%
Charu58.33%

 

REET तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7

आभानेरी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा / कौनसे विकल्प सही हैं ? 1. यहां निर्मित हर्षत माता मंदिर प्रतिहारों के सामंत चौहानों ने बनवाया था। 2. यहां की चांद बावड़ी विश्व प्रसिद्ध है । 3. यहां का पिप्पलाद माता का मंदिर प्रसिद्ध हैं ?

(a) केवल 2

(b) 1 और 2 

(c) 1, 2 और 3

(d) केवल 3

Answer-2

 

डूंडलोद किसके लिए प्रसिद्ध हैं ? 

(a) पुरातात्विक सील के लिए

(b) आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थल के लिए 

(c) सूफी संत की दरगाह के लिए

(d) हवेलियों एवं परम्परागत सुन्दर इमारतों के लिए

Answer-4

 

विमल शाह निर्मित प्रसिद्ध जैन मंदिर कहां स्थित हैं ?

(a) रणकपुर 

(b) पाली

(c) ओसियां

(d) देलवाड़ा

Answer-4

 

बूंदी में स्थित रानीजी की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया ?

(a) रानी पद्मिनी

(b) रानी नाथावती

(c) रानी विजया देवी 

(d) रानी गायत्री

Answer-2

 

अपनी गोपुरम आकृति के लिए प्रसिद्ध रंगनाथ मंदिर, जिसका निर्माण सेठ पूरणमल ने 1844 ई. में

करवाया, कहां स्थित हैं ?

(a) पुष्कर में

(b) नाथद्वारा में

(c) करौली में

(d) आबू रोड़ में

Answer-1

 

जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रतापकुंवरी ने अपने द्वारा बनाये गये मंदिर को पुनः अन्यत्र बनवाया, क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई। उस मंदिर का नाम हैं ?

(a) कुज बिहारी मंदिर

(b) घनश्यामजी का मंदिर 

(c) तीजा मांजी का मंदिर

(d) महामंदिर

Answer-3

 

निम्नलिखित में से किस शहर में राव छत्रसाल द्वारा केशवरायपाटन में केशवराव का मंदिर निर्मित कराया गया?

(a) जोधपुर

(b) बीकानेर

(c) बूंदी

(d) जैसलमेर

Answer-3

 

कुम्भ- श्याम मंदिर किस किले में स्थित हैं ? 

(a) चित्तौड़गढ़ किला 

(b) आमेर किला

(c) कुम्भलगढ़ किला

(d) अचलगढ़ किला

Answer-1

 

निम्नलिखित में से कौन सा कथन हवामहल के बारे में सत्य हैं ?

(a) उसका निर्माण प्रतापसिंह द्वारा 1799 में बनाया गया था उसके पांच मंजिलें हैं।

(b) उसका निर्माण प्रतापसिंह द्वारा 1790 में बनाया गया था और उसके दस मंजिलें हैं।

(c) उसका निर्माण राजा मानसिंह द्वारा 1600 ई. में बनाया गया था उसकी सात मंजिले है।

(d) उसका निर्माण जयसिंह द्वारा 1707 ई. में बनाया गया था ओर उसकी छ: मंजिलें है।

Answer-1

 

एक महल जिसका निर्माण किले की भांति किया गया है। जहां मजबूत बाहरी दिवारों पर पर अस्त व्यस्त बुर्ज एवं गुम्बद, खुली छतें, मौखे सहित पहरा चौकियां, परकोटे में तीरन्दाजों के लिए झिरियों जिससे सैनिकों के घिर जाने का प्रतिकार किया जा सके; वह हैं: 

(a) जग निवास उदयपुर

(b) जूना पैलेस डूंगरपुर

(c) राई का बाग पैलेस जोधपुर 

(d) बादल महल जैसलमेर

Answer-2

 

चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विजय स्तम्भ का वास्तुकार कौन था ?

(a) मण्डल 

(b) जीवा

(c) जैता 

(d) दीपा

Answer-3

 

किस सूफी संत ने नागौर के पास सुवाल गांव में अपना केन्द्र बनाकर शांतिपूर्वक प्रचार किया ?

(a) मुइनुद्दीन चिश्ती

(b) अल्लाबक्ष 

(c) रजीउद्दीन हसन 

(d) शेख हमीदुद्दीन

Answer-4

 

मेहरानगढ़ दुखन्तिका के जांच आयोग के अध्यक्ष हैं ?

(a) एन. एन. माथुर 

(b) जसराज चौपड़ा 

(c) इन्द्र सेन इसरानी 

(d) पी.के. तिवाड़ी

Answer-2

तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7

 

केवायमाता मन्दिर का निर्माण करवाया था ?

(a) देवदत्त ने

(b) चच्च ने 

(c) भीमदेव ने

(d) शलिवाहन ने

Answer-2

 

निम्न में से कौनसा दुर्ग गढ़ बीठली के नाम से जाना जाता हैं ?

(a) अचलगढ़ 

(b) सिवाणा गढ़

(c) तारागढ़

(d) मेहरानगढ़

Answer-3

 

नेजा, जम्मा, रिखिया, किस स्थानीय लोकदेवता से सम्बन्धित हैं ?

(a) रामदेव जी

(b) मल्लीनाथ जी

(c) कल्ला जी

(d) रूपनाथ जी

Answer-1

 

जैतमालोत राठौड़ को किस देवता के नाम से जाना जाता हैं ?

(a) पाबूजी 

(b) हरभूजी 

(c) आलम जी 

(d) कल्ला जी

Answer-3

 

निम्नलिखित में से कौनसा मंदिर चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित नहीं हैं ?

(a) चामुण्डा मंदिर

(b) सातवीश देवरी

(c) समिद्धेश्वर मंदिर 

(d) तुलजा भवानी मंदिर

Answer-1

 

संत बखनाजी, संतदासजी, संत रज्जबजी किस सम्प्रदाय से संबंधित थे?

(a) कबीरपंथ

(b) लालदासी 

(c) रामस्नेही 

(d) दादूपंत

Answer-4

 

रानी जी की बावड़ी का निर्माण………….. के द्वारा सन …….. में राजा के शासन काल में कराया गया था ?

(a) हाड़ी रानी द्वारा 1680 ई. में राव अनिरूध सिंह के काल में 

(b) भीमसिंह द्वारा 1705 ई. में राव बुद्ध सिंह के काल में 

(c) लाड़ कंवरो द्वारा 1708 ई. में रामसिंह के काल में 

(d) लाड़ कंवरो द्वारा 1700 ई. में बुद्ध सिंह के काल में

Answer-1

 

तृतीय श्रेणी मुख्य परीक्षा राजस्थान कला एवं संस्कृति Pratice Set-7 के बारे में कमेंट जरुर करे की आपको यह प्रश्न कैसे लगे और कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं यदि आपको कोई विशेष क्विज प्रारंभ करवानी है तो भी आप कमेंट कर सकते हैं




Leave a Comment