REET 3rd Grade Main Examराजस्थान सामान्य ज्ञान(राजस्थान के प्रमुख अनुसंधान केन्द्र)




Q- राजस्थान की पहली मेगा फूड पार्क का उद्घाटन निम्न में से किस जिले में किया गया

(1) अलवर

(2) जयपुर

(3) उदयपुर

(4) अजमेर

Answer-4

RPSC Second Grade Exam मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Q-केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान का गठन कब किया गया था
(1)1971

(2) 1966

(3) 1959

(4) 1985

Answer-3

 

Q- राजस्थान में बाजरा अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है।
(1) जैसलमेर

(2) जोधपुर

(3) बाड़मेर

(4) जालौर

Answer-3

 

Q-राजस्थान के किस जिले में टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित
(1) जयपुर

(2) दौसा

(3) अजमेर

(4) अलवर

Answer-4




Q-राजस्थान के किस जिले में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र स्थित है।
(1) झालावाड़

(2) कोटा

(3) बूंदी

(4) चित्तौड़गढ़

Answer-2

 

Q-राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है।

(1) जोधपुर

(2) कोटा

(3) अजमेर

(4) बीकानेर

Answer-4

 

Q- राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है
(1) ताराानगर (चुरू)

(2) अविकानगर (टोंक)

(3) गंगानगर

(4) राजनगर (राजसमंद)

Answer-2




Q-राजस्थान में सबसे बड़ा दुग्य शीतायन केन्द्र कहाँ पर है

(1) बीकानेर

(2) जयपुर

(3) भरतपुर

(4) अलवर

Answer-2

Q-राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित है
(1) जोधपुर

(2) अजमेर

(3) जयपुर

(4) जोधपुर

Answer-4

Free Mobile Yojana 2022 : लिस्ट जारी, महिलाओं को 15 नवंबर से मिलेंगे फ्री मोबाइल

Q-राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय जिसकी स्थापना 1987 ई. में हुई किस स्थान पर स्थित है

(1) उदयपुर

(2) जोधपुर

(3) अजमेर

(4) बीकानेर

Answer-1




Q-राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र स्थित है
(1) सेवर में

(2) बहरोड़ में

(3) अलवर में

(4) नागौर में

Answer-1

 

Q-राजस्थान पर्यटन विकास निगम की स्थापना कब की गई

(1) 1 अप्रैल, 1978

(2) 1 अप्रैल, 1981

(3) 1 अप्रैल, 1987

(4) 1 अप्रैल, 1989

Answer-1

 

Q- राजस्थान में दूरस्थ शिक्षा के लिए उत्तरदायी विश्वविद्यालय कहाँ है

(1) जोधपुर

(2) कोटा

(3) बीकानेर

(4) जयपुर

Answer-2

राजस्थान के प्रजामंडल महत्वपूर्ण प्रश्न

Q-हस्तशिल्प कागज राष्ट्रीय संस्थान की स्थापना की गई।
(1) कोटपूली में

(2) सांगानेर में

(3) आमेर में

(4) कैथून में

Answer-2




  • बकरी विकास एवं चारा उत्पादन परियोजना (स्विट्जरलैंड के सहयोग से)-रामसर (अजमेर) ।
  • भेड़ एवं ऊन प्रशिक्षण संस्थान-जयपुर
  • केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड-जोधपुर
  • ‘भेड़ रोग अनुसंधान प्रयोगशाला-जोधपुर
  • रक्षा प्रयोगशाला-जोधपुर –
  • केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी)-जोधपुर।
  • मरूस्थलीय के विस्तार को रोकने के लिए 1559 में काजरी की स्थापना की गई।




‘व्यारव्या-1952 में मरू वनीकरण केन्द्र की स्थापना जोधपुर में की गई जिसका बाद में विस्तार 1957 में मरु वनीकरण एवं मृदा संरक्षण केन्द्र के रूप में हुआ तथा अन्ततःभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के अधीन इसे केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के रूप में 1959 में पूर्ण संस्थान का दर्जा दिया गया।

  • शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी)-जोधपुर स्थापना-1988
  • राज्य सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र-जोधपुर
  • राजस्थान में NBPGR का प्रादेशिक केन्द्र-जोधपुर
  • राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र-सेवर (भरतपुर)
  • राई अनुसंधान केन्द्र-भरतपुर
  • राष्ट्रीय मसाला बीज अनुसंधान केन्द्र-अजमेर
  • राजस्थान राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान-अजमेर
  • 1988-89 अजमेर में राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई। ‘यह राज्य का एकमात्र कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान है।
  • 1989-90 में बागवानी निदेशालय की स्थापना की गई। ‘केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान-बीकानेर
  • राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केन्द्र-जोहड़बीड़ (बीकानेर)
  • राष्ट्रीय घोड़ा अनुसंधान केन्द्र-बीकानेर
  • बेर अनुसंधान केन्द्र-बीकानेर
  • रवजूर अनुसंधान केन्द्र-बीकानेर
  • कपास अनुसंधान केन्द्र-श्रीगंगानगर
  • केन्द्रीय पशुधन प्रजनन फार्म-सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)
  • चारा बीज उत्पादन फार्म-मोहनगढ़ (जैसलमेर)
  • बाजरा अनुसंधान केन्द्र-बाड़मेर ।
  • ज्वार (सोरयम) अनुसंधान केन्द्र-वल्लभनगर (उदयपुर)
  • चावल अनुसंधान केन्द्र-बांसवाड़ा मक्का अनुसंधान केन्द्र बांसवाड़ा




Rajasthan Gk Test Click Here
Second grade First Paper Click Here
Second Grade Exam Free Questions Click Here
Join Telegram Group Click Here

Leave a Comment