REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-6 | मनोविज्ञान टेस्ट-6 रीट तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए

 

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-6 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-6 | मनोविज्ञान टेस्ट-6 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

 

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-6|  मनोविज्ञान के उपयोगी प्रश्न   रीट 2022 के लिए उपयोगी प्रश्नों का निशुल्क टेस्ट  राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती की  62000 पदों पर शीघ्र ही भर्ती परीक्षा आयोजित करने के बारे में घोषणा कर दी है,  इसी के संधर्भ में हमारे द्वारा आपके लिए मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों की सीरीज प्रारंभ की रही है  यहाँ पर आपको मनोविज्ञान के कुछ संकलित प्रश्न उत्तर उपलब्ध करवाए जा रह है जिनके माध्यम से आप आने वाली शिक्षक भर्तीप्रतियोगिता परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकेंगे.



1/15 आत्म केंद्रित व्यक्ति होता है?अंतर्मुखीउभयमुखीबहिर्मुखीसामाजिक निर्भर

2/15 अपनी ऊर्जा बल को बाहर की और अभिव्यक्त करने वाले व्यक्ति का प्रकार होता है?बहिर्मुखी व्यक्तित्वधार्मिक व्यक्तित्वकलात्मक व्यक्तित्वज्ञानात्मक व्यक्तित्व

3/15 16pf का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है?व्यक्तित्वअभिरुचिसृजनात्मकतादबाव

4/15 थोर्नडाइक के व्यक्तित्व के वर्गीकरण का आधार है?शारीरिक गठन और शक्ल सूरतसमायोजन और बुद्धिरचनात्मकता और मौलिकताचिंतन और कल्पना

5/15 लंबाई, भार, त्वचा का रंग, पैरा, एवं बालों के रंग में विविधता तथा विचलन को कहते हैं?भौतिक अंतरमानसिक अंतरभावनात्मक अंतरइनमें से कोई

6/15 अध्यापिका ने एक कमेटी के प्रधान को सभापति के स्थान पर सभाअध्यक्ष लिखा यह संकेत करता है कि-अध्यापिका एकलिंग मुक्त भाषा का प्रयोग कर रही हैलिंग पूर्वाग्रह से ग्रसित हैभाषा पर अधिकार रखती हैएक अधिक उपयुक्त परिभाषिक शब्द का पालन करती है

7/15 बच्चा किस प्रकार सीखता है?कई प्रकार सेपुस्तकें पढ़करपरिचर्चा द्वाराप्रश्न पूछकर

8/15 बच्चों को शाब्दिक या गैर शाब्दिक दंड देने का परिणाम होता है?उनके स्वयं के प्रति अवधारणा को नष्ट करनाउनके अंको में सुधार करनाबच्चों की छवि को सुरक्षित करनाउन्हें कार्य करने के लिए प्रेरित करना

9/15 अभिवृति मापने का कार्य सर्वप्रथम किया था ?वुडवर्थथर्स्टनपीलएडवर्ड

10/15 मेगडुगल के 14 संवेगों में सबसे महत्वपूर्ण है?भयदयाआत्माभिमानआत्मसम्मान

11/15 “मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा को त्यागा फिर अपने का त्याग किया अंत मे अपनी चेतना खोई तथा अब एक प्रकार के व्यवहार को अपनाए हुए है ” यह परिभाषा किसकी है ?वुडवर्थस्किनरवाटसनकुपुस्वामी

12/15 “शिक्षा मनोविज्ञान का संबंध सीखने और सिखाने से है” यह परिभाषा किसकी है ?स्किनरवुडवर्थक्रो & क्रोड्रेवर

13/15 वंशानुक्रम उन सीमाओं को निश्चित करता है जिनके आगे बालक का विकास नहीं किया जा सकता , यह कथन किसका है?स्किनरथोर्नडाइकक्रो एन्ड क्रोवुडवर्थ

14/15 शिशु शरीर के निचले भाग से पहले ऊपरी भाग पर नियंत्रण प्राप्त करता है, कहलाता है ?सेफलोकोडलप्रोक्सिमोडिस्टलविशिष्ट से सामान्यउक्त सभी

15/15 रोजनविग परीक्षण किसका मापन करता हैव्यक्तित्वबुद्धिकुंठाअभिवृति

Result:

REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-6 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment