REET 2022 Main Exam Rajasthan Gk Practice Set-6
(Third Grade Exam 2022) जनवरी माह में आयोजित की जाएगी . इस बार Third Grade Exam 2022 में राजस्थान सामान्य ज्ञान का 70 प्रतिशत भाग राजस्थान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का होगा. ऐसे में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए अभ्यास सेट लेकर आये है इनके माध्यम से आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के 70 प्रतिशत भाग को कवर कर सकेंगे. यहाँ पर आपको राजथान सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में राजस्थान कला, भूगोल, संस्कृति एवं इतिहास के उपयोगी प्रश्न उपलब्ध करवाए जा रहे है.