REET लेवल-2 Indian Polity Test-1

REET 2022 Indian Polity Test Paper-1 Top 20 MCQ

REET 2022 Indian Polity Test Paper-1 Top 20 MCQ

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा (REET)  प्रतियोगिता परीक्षा में अधिक दिन शेष नहीं है इसलिए हम आपके लिए REET लेवल-2 REET 2022 Indian Polity Test Paper-1 प्रश्न अभ्यास के लिए लेकर आये है जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।

यह REET 2022 Indian Polity Test Paper-1 Top 20 MCQ NCERT की पुस्तकों से बनाए गए प्रश्न हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।
1/20 पं. जवाहरलाल नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव को संविधान सभा ने स्वीकृत किया -(a) 26 जनवरी, 1947 को(b) 22 जनवरी, 1947 को(c)9 दिसंबर, 1946 को(d) 15 अगस्त, 1947 को2/20 किस अनुसूची के अन्तर्गत दल-बदल सम्बन्धी प्रावधान है?(a) 9वीं अनुसूची(b) 10वीं अनूसूची(c) 12वीं अनुसूची(d) 11वीं अनुसूची3/20 3. निम्नलिखित में से कौन-कौन-से प्रावधान संयुक्त  राज्य अमेरिका के संविधान से लिए गए हैं? 1. शक्तियों का पृथक्करण 2. न्यायिक पुनरवलोकन 3. लोकहित वाद 4. संसदीय शासन व्यवस्था 5. अवशिष्ट विषय सही कूट का प्रयोग कर चयन कीजिए(a) 1,2 और 4(b) 1,2 और 3(c) 1,2,3,4 और 5(d)1,2,4 और 54/20 निम्नलिखित में से गलत है (समिति) (अध्यक्ष)A संघ संविधान समिति – जवाहरलाल नेहरूB प्रांतीय संविधान समिति-सरदार पटेलC मौलिक अधिकार उप समिति – जे.बी. कृपलानीD अल्पसंख्यक उप समिति – सरदार पटेलExplanation: अल्पसंख्यक उप समिति- एच. सी. मुखर्जी  सही उत्तर होगा


5/20 निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए सूची-I (अनुच्छेद) सूची-II (प्रावधान) (A) अनुच्छेद-54 1. राष्ट्रपति का कार्यकाल (B) अनुच्छेद-55 2. राष्ट्रपति कार्यकाल की दशाएँ (C) अनुच्छेद-56 3. राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका (D) अनुच्छेद-59 4. राष्ट्रपति का निर्वाचक मंडल(a) A-4, B-3,C-1, D-2(b) A-3, B-4,C-2, D-1(c) A-1, B-2, C-3, D-4(d) A-2, B-1,C-4,D-36/20 निम्नलिखित में से संविधान के कौन-से अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति के पास संसद को संबोधित करने की शक्ति प्राप्त है।(a) अनुच्छेद-85(b) अनुच्छेद-86(c) अनुच्छेद-87(d) अनुच्छेद-887/20 7. भारत की आकस्मिकता निधि पर किसका नियंत्रण होता है?(a) संसद(b) राष्ट्रपति(c) प्रधानमंत्री(d) वित्त मंत्रालय8/20 निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचकगण का भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?(a) लोकसभा(b) राज्य सभा(c) राज्यों की विधानपरिषद(d) राज्यों की विधानसभा


9/20 9. निम्नलिखित में से किसने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भारत के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था?(a) डॉ. जाकिर हुसैन(b) वी.वी. गिरि(c) एन. संजीव रेड्डी(d) ज्ञानी जैल सिंह10/20 10. भारत के संविधान में शोषण के विरुद्ध अधिकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-से परिकल्पित हैं? I. मानव देह व्यापार और बंधुआ मजदूरी (बेगारी) का निषेध II. अस्पृश्यता का उन्मूलन III. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा IV. कारखानों और खदानों में बच्चों के नियोजन का निषेध नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -(a) I, II व IV(b) I व IV(c) II, III व IV(d) I, II, III a IV11/20 11. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता है?(a) अनुच्छेद-16(b) अनुच्छेद-18(c) अनुच्छेद-17(d) अनुच्छेद-1512/20 12. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?(a) मानव के दुर्व्यापार तथा बलात् श्रम का निषेध – अनुच्छेद-23(b) अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण -अनुच्छेद-29(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद-32(d) शिक्षा संस्थानों की स्थापना तथा प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार – अनुच्छेद-31


13/20 13. संविधान के अनुच्छेद-25 के अनुसार, धर्म स्वतंत्रा का अधिकार किसके अधीन नहीं है?(a) सार्वजनिक व्यवस्था(b) स्वास्थ्य(c) मानववाद(d) सदाचार14/20 14. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों को निलम्बित किया जा सकता है, केवल(a) संसद द्वारा पारित अधिनियम द्वारा(b) राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा द्वारा(c) संविधान में संशोधन द्वारा(d) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक विनिश्चय द्वारा15/20 15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मूल अधिकार केवल भारतीयों को दिया गया?(a) वाक्-स्वातंत्र्य व अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य(b) विधि के सम्मुख समता और विधि का समान संरक्षण(c) प्राण व दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार(d) धार्मिक स्वतंत्रता का आधिकार16/20 16. राज्यों में मंत्रिपरिषद् के आकार को कौन-से संविधान संशोधन के द्वारा परिसीमित किया गया?(a) 91वाँ संविधान संशोधन-2003(b) 92वाँ संविधान संशोधन-2003(c) 93वाँ संविधान संशोधन-2005(d) 95वाँ संविधान संशोधन-2009


17/20 17. राज्य विधानसभा के सदस्य निम्नलिखित के निर्वाचन में भाग लेते हैं 1. भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन में 2. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में 3. राज्यसभा के सदस्यों के निर्वाचन में 4. राज्य विधान परिषद् के सदस्यों के निर्वाचन में उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है?(a) 1 और 4(b) 1,2 और 3(c) 1,3 और 4(d) 1,2,3,418/20 18. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए – 1. साधारण विधेयक पर असहमति होने पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठकों का प्रावधान किया गया है। 2. किसी विधेयक पर असहमति होने पर विधान मण्डल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है। उपर्युक्त में से कौन-सा कथन असत्य है?(a) केवल 1(b) केवल 2(c) 1 व 2 दोनों(d) न तो 1  और न ही 219/20 19. धन विधेयक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. विधान परिषद् न तो इसे अस्वीकार कर सकता है, न ही इसमें संशोधन कर सकती है। 2. धन विधेयक राज्यपाल की पूर्व स्वीकृति के बिना ही विधानसभा में प्रस्तुत किया जाता है। 3. विधानसभा में पारित होने के बाद धन विधेयक को विधान परिषद् को विचारार्थ हेतु भेजा जाता है। 4. धन विधेयक को विधान परिषद् केवल 14 दिन तक रोक सकती है। उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सत्य है?(a) 1,2 व 3(b) 2,3 व 4(c) 1,3 व 4(d) 1,2,3,420/20 20. सर्वोच्च न्यायालय के किसी घोषित निर्णय अथवा पहले दिए गए आदेश पर पुनर्विचार की शक्ति किस अनुच्छेद में दी गई है?(a) अनुच्छेद-126(b) अनुच्छेद-137(c) अनुच्छेद-129(d) अनुच्छेद-127


Result:

  1. REET 2022 Indian Polity Test Paper-1 Top 20 MCQ राजनीती विज्ञान मॉडल पेपर  के बारे में जरूर बताये यह टेस्ट सीरीज आपको कैसी लगी
  2. यदि आप सभी टेस्ट का सबसे पहले जानकारी चाहते है तो bell icon को चालू कर लेवे
  3. कृपया इस टेस्ट को अपने साथियो के साथ भि शेयर करे


Hindi Test-4


Hindi Test-3


Hindi Test-2


Telegram group join karne ke liye click kare


RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment