माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कराई गई रीट भर्ती परीक्षा में कठिनाई का विस्तार देते हुए REET Level-1 में सामान्य वर्ग की कट ऑफ 76-79%, ओबीसी की कट ऑफ 73%, SC-ST की कट ऑफ 70%, और एमबीसी की 72% के आसपास रह सकती है । रीट लेवल प्रथम में इस बार B.Ed को भी शामिल किए जाने के कारण पहले की तुलना में इस बार रीट लेवल प्रथम की कटऑफ अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है । पिछले वर्षों में जहां सामान्य वर्ग की कटऑफ लगभग 70% तक रहती थी वहां पर अब 75% से ऊपर कटऑफ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है यहां पर हम आपको कट ऑफ उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि कितना अनुमान लगाया जा सकता है ।