राजस्थान में किसान आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

 
 

राजस्थान के किसान आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न द्वितीय श्रेणी अध्यापक एवं राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए


राजस्थान के किसान आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न  Rajasthan ke Kisan Andolan Important MCQ  Rajasthan Police, S.I. Second Grade Exams.

राजस्थान के किसान आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न Rajasthan ke Kisan Andolan  के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थानकी सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में   बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “राजस्थान के किसान आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न  Rajasthan ke Kisan Andolan” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court एलडीसी, RPSC Exams, LDC, Police आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।  राजस्थान के किसान आन्दोलन

राजस्थान के किसान आन्दोलन
1/28 एकी आंदोलन किसके द्वारा प्रारंभ किया गया-मोतीलाल तेजावतविजय सिंह पथिकरामनारायण चौधरीमाणिक्य लाल वर्माExplanation: 1921 ई में मोतीलाल तेजावत ने इस आन्दोलन को नेतृतव प्रदान किया। इस आन्दोलन को जनजातियों में राजनितिक जागरण का प्रतिक माना जाता है। यह आन्दोलन भोमट क्षेत्र के अतिरिक्त सिरोही व गुजरात राज्यों में भी फैला।2/28 राजस्थान जाट क्षेत्रीय सभा की स्थापना कब की गयी थी?1910193119471920Explanation: 1931 ई. में सीकर के जाटों ने ‘राजस्थान जाट क्षेत्रीय सभा’ की स्थापना कर सामन्ती जुल्मों एवं अत्याचारों का मुकाबला किया।


3/28 बेगू किसान आंदोलन के नेता जो शहीद हुए थे-नानकजीलादूलाल जीघासी राम जीकृपाजीExplanation: 3 जुलाई,1923 को गोविन्दपुरा गांव में किसानों का एक सम्मेलन हुआ, सेना के द्वारा किसानों पर गोलियाँ चलाई गयी। जिसमें रूपाजी धाकड़ और कृपाजी धाकड़ नामक दो किसान शहीद हुए।4/28 बिजोलिया किसान आंदोलन 1913 का नेतृत्व किसने किया था?भोगीलाल पंड्यामोतीलाल तेजावतजय नारायण व्याससाधु सीताराम दासExplanation: इसका नेतृत्व विभिन्न समयों पर विभिन्न लोगों ने किया, जिनमें फ़तेह करण चारण, सीताराम दास, विजय सिंह पथिक और माणिक्यलाल वर्मा के नाम उल्लेखनीय हैं।


5/28 राजस्थान में स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 1921-22 में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?मोतीलाल तेजावतजमनालाल बजाजशोभारामविजयसिंह पथिकExplanation: वर्ष 1921-1922 में मोतीलाल तेजावत के नेतृत्व में ईडर, डूंगरपुर, सिरोही एवं दाता आदि स्थानों में भील आन्दोलन पुन: प्रारम्भ हो गया।6/28 कटराथल गाँव की 10,000 जाट महिलाओं ने 1934 में किसान आंदोलन में भाग लिया इस का नेतृत्व किसने किया था?किशोरी देवीअंजना देवी चौधरीदुर्गावती देवी शर्माखेतु बाई7/28 गोविंद गुरु के विषय में निम्न में से कौन सा कथन गलत है-गोविंद गुरु बंजारा जाति के थेगोविंद गुरु का जन्म 1858 में डूंगरपुर के पालपट्टा में हुआ थागोविंद गुरु ने बासिया ग्राम में धूनी एवं निशान की स्थापना कीगोविंद गुरु ने भीलो को धर्म एवं सत्य के मार्ग पर चलने का उपदेश दियाExplanation: गोविन्द गुरु का जन्म 20 दिसम्बर, 1858 को डूंगरपुर जिले के बांसिया (बेड़िया) गांव में गौर जाति के एक बंजारा परिवार में हुआ था।


8/28 चुरू में  सर्वहितकारीनी सभा की स्थापना कब और किसने की?1907 में स्वामी गोपाल दास द्वारा1909 में मधाराम वैध द्वारा1912 में प्यारेलाल साधु द्वारा1913 में विष्णुदत्त द्वाराExplanation: चूरु में 1907 में सर्वहितकारीणी सभा की स्थापना की थी स्वामी गाेपालदास ने9/28 राजस्थान एकी आंदोलन का प्रमुख उद्देश्य क्या था-भीलो में व्याप्त बुराई को दूर करनाकिसानों को भारी लगान और अन्यायपूर्ण बेगार से मुक्त करवानाभीलो को साहूकारों के चंगुल से बात करवानाभील राज्य की स्थापना करने के लिए भीलो एवं गरासियो का एक संगठन बनानाExplanation: ‘एकी आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य किसानों को भारी राजस्व और अनुचित श्रम से मुक्त करना था। एकी आंदोलन 1920 से 1922 तक चित्तौड़ में हुआ था।


10/28 शेखावाटी के किसानों को अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने हेतु भरतपुर के किस व्यक्ति ने प्रेरित किया था-देशराजसूरजमलरामनारायणहरनाथ सिंह11/28 बेगू किसान आंदोलन का नेता कौन था?मोतीलाल तेजावतविजय सिंह पथिकरामनारायण चौधरीमाणिक्य लाल वर्मा12/28 निम्नलिखित में से कौन सा आंदोलन भीलो के उत्कर्ष संबंधित नहीं है-राजस्थान सेवा संघभगत आंदोलनएकी आंदोलनबनवासी संघ13/28 गलत युग्म की पहचान कीजिये-बिजोलिया आंदोलन- माणिक्य लाल वर्माराजस्थान सेवा संघ- हरीभाई किंकरसिरोही प्रजामंडल -देशराजमारवाड़ किसान आंदोलन- राधाकृष्ण तातExplanation: सिरोही प्रजामण्डल(23 जनवरी 1939)
अप्रैल, 1939 में श्री त्रिलोकचंद माथुर, चिरंजीलाल शर्मा व कुंवर मदन सिंह द्वारा गठित।14/28 ट्रेंच कमीशन किस किस आंदोलन से संबंधित था?अलवर किसान आंदोलनमेव किसान आंदोलनबेगू  किसान आंदोलनजाट किसान आंदोलनExplanation: 13 जुलाई,1923 को गोविन्दपुरा गांव में किसानों का एक सम्मेलन हुआ, सेना के द्वारा किसानों पर गोलियाँ चलाई गयी। जिसमें रूपाजी धाकड़ और कृपाजी धाकड़ नामक दो किसान शहीद हुए। अन्त में बेगार प्रथा को समाप्त कर दिया गया।


15/28 बरड किसान आंदोलन को संगठित करने वाला राजस्थान सेवा संघ हाडोती की शाखा का नेता कौन था?रामनारायण चौधरीविजय सिंह पथिकस्वामी गोपाल दासनयनूराम शर्मा16/28 राजस्थान केसरी समाचार पत्र का प्रकाशन किसने आरंभ किया था?तारकेश्वर शर्मानाथूलाल जैनविजय सिंह पथिकदुर्गा प्रसाद चौधरी17/28 विजयसिंह पथिक किससे सम्बंधित थे-जाट आंदोलनकिसान आंदोलनजनजातीय आंदोलनमेव आंदोलन


18/28 1919 में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कहां की गई थी-बिजोलियावर्धाअजमेरभरतपुर19/28 किसान आंदोलन के जनक थे-विजय सिंह पथिकश्री पन्नालाल पटेलसाधु सीतारामरामनारायण चौधरी20/28 सही सुमेलित नहीं है-काँगड़ कांड- अलवरडाबड़ा कांड -नागौरतमिसो कांड- धौलपुरपूनावाडा कांड- डूंगरपुर


21/28 जुलाई 1921 में मोतीलाल तेजावत ने भील आंदोलन कहां से आरंभ किया था-कोटडागोगुंदाझाडोलखेरवाडाExplanation: मोतीलाल तेजावत (Motilal Tejawat) के नेतृत्व में भोभट आंदोलन हुआ था. भोभट आंदोलन को भील आंदोलन और एकी आन्दोलन के नाम से भी याद किया जाता है. कहा जाता है कि मोतीलाल तेजावत वनवासियों के मसीहा थे.22/28 भूपसिंह का संबंध किस किसान आंदोलन से था?बेगू किसान आंदोलनबूंदी किसान आंदोलनबीकानेर किसान आंदोलनबिजोलिया किसान आंदोलन


23/28 गांधी जी ने किस पत्र में नीमूचणा हत्याकांड को दूसरा जलियांवाला बाग हत्याकांड की संज्ञा दी थी-हरिजनयंग इण्डियाहरिजन सेवकसत्याग्रही24/28 नीमूचणा हत्याकांड कब हुआ था?14-05-192511-03-2025-8-193514-07-29Explanation: 14 मई 1925 का नीमूचाणा हत्याकांड इस बात का एक भयानक उदाहरण है कि ब्रिटिश सुरक्षा के अंतर्गत एक भारतीय राज्य कितनी बेरहमी और अमानवीय रूप से अपने कृषकों के आंदोलन से वास्तविक कारण से निपट सकता है।


25/28 दूधवा खारा किसान आन्दोलन किस रियासत से संबधित है?बीकानेरअलवरजैसलमेरभरतपुर26/28 बारदोली आन्दोलन का नेतृत्व मुख्य रूप से किसके हाथों में था-सरदार पटेलमहात्मा गांधीजवाहरलाल नेहरूबाल गंगाधर तिलक27/28 दूसरा जलियांवाला बाग कांड से संबंधित स्थल नीमूचणा  किस जिले में है?भरतपुरजयपुरनागौरअलवरExplanation: नीमूचाणा किसान आंदोलन अलवर में हुआ नीमूचाणा गांव वर्तमान में अलवर जिले की बानसूर तहसील में है । 1923 ई. में अलवर के शासक जयसिंह के द्वारा किसानों पर लाग/कर लगाए जाने के कारण इस आंदोलन की शुरूआत हुई ।28/28 जुलाई 1921 में मोतीलाल तेजावत ने किस स्थान से भील आंदोलन छेड़ा था-गोगुंदाकोटडाझाडोलसिरोही Result:

राजस्थान के किसान आन्दोलन के महत्वपूर्ण प्रश्न Rajasthan ke Kisan Andolan यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद




टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े


Rajasthan GK Test-35


Test-34


Test-33


Test-32


गुहिल वंश


महाजनपद काल


Test-31

Leave a Comment