RAJASTHAN HISTORY FREE TEST-4 (राजस्थान का इतिहास)

 

RAJASTHAN HISTORY FREE TEST-4 FOR ALL EXAMS REET, LDC, Patwar, Rajsthan police all Type of Exams.

RAJASTHAN HISTORY FREE TEST-4  रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

RAJASTHAN HISTORY FREE TEST-4 (Rajasthan History)  राजस्थान का इतिहास  शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान का इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN HISTORY FREE TEST-4 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।



RAJASTHAN HISTORY FREE TEST-4
1/17 काल्भोज (बप्पा रावल) को किस अभिलेख में सूर्य के समान तेजस्वी बताया गया है?आबू अभिलेखआटपुर अभिलेखएकलिंग प्रशस्तिमानमोरी शिलालेख

2/17 निम्नलिखित में से कहा के शासकों द्वारा रावल तथा महारावल की उपाधियां ग्रहण की गई थी?डूंगरपुरकोटाजोधपुरबीकानेर

3/17 पन्नाधाय ने अपने पुत्र का बलिदान देकर किस राजकुमार की जान बचाई?उदयसिंहमानसिंहप्रतापसिंहउपरोक्त में से कोई नहीं4/17 महाराणा प्रताप ने चावंड को अपनी राजधानी बनाया जो मेवाड़ की राजधानी रहा-1597 तक1609 तक1615 तक1605 तक

5/17 संगीत ज्ञान के महाराणा कुंभा की उपाधि प्राप्त हुई?दानगुरुहालगुरुअभिनव भरताचार्यसंगीतराज

6/17 निम्नलिखित में से किसके लिए को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल एवं फत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था?चित्तौड़रणथंबोरकुंभलगढ़मेहरानगढ़

7/17 हल्दीघाटी के युद्ध के पश्चात  महाराणा प्रताप ने निम्नलिखित स्थानों में से कहां अपनी राजधानी स्थापित की?दिवेरखमनोरचावंडकुंभलगढ़8/17 कुंभा द्वारा निर्मित कीर्ति स्तंभ कितने मंजिल का है?91087

9/17 निम्नलिखित में से किस राजा को अभिनव भारताचार्य,  हिंदु सुरत्राण, छाप गुरु, राय रयान एवं दान गुरु  की उपाधियों से जाना जाता है?राणा कुंभामहाराणा प्रतापराणा रतन सिंहराणा सांगा10/17 हल्दीघाटी के युद्ध को अबुल फजल ने संज्ञा दी है?खमनोर  का युद्धगोगुंदा का युद्धबादशाह बाग का युद्धलोहगांव का युद्ध

11/17 प्रताप की सेना का पठान सेनानायक था?हकीम खां सूरीमिहत्तर खांशेर खांजलाल खां

12/17 राव रणमल मेवाड़ महाराणा मोकल का रिश्ते में क्या लगता था?मामानानाचाचाभाई13/17 मेवाड़ के निम्नलिखित में से किस शासक का संबंध हुरडा सम्मेलन से है?महाराणा जगतसिंह द्वितीयमहाराणा जगतसिंह प्रथममहाराणा भीमसिंहमहाराणा अमर सिंह द्वितीय14/17 प्रतापगढ़ की जागीर को मेवाड़ से स्वतंत्र कर  नई रियासत का निर्माण किस मुगल बादशाह के समय हुआ था?शाहजहांजहांगीरऔरंगजेबबाहदुरशाह

15/17 हल्दीघाटी का युद्ध किस वर्ष हुआ था?1567156315571576

16/17 विजय स्तंभ का निर्माणकर्ता व वास्तुकार कौन था?राव बीसलबीकाजी रावजेताकोई नहीं

17/17 मेवाड़ का भीष्म पितामाह किसे कहा जाता है?बप्पा रावलराणा कुम्भाराणा मोकलराव चूंडा

Result:

RAJASTHAN HISTORY FREE TEST-4 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment