RAJASTHAN GK TEST-9 (राजस्थान सामन्य ज्ञान) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु

 
 

RAJASTHAN GK TEST-9 (राजस्थान सामान्य ज्ञान) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु

RAJASTHAN GK TEST-9 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

RAJASTHAN GK TEST-9 (राजस्थान सामान्य ज्ञान)  राजस्थान  सामान्य ज्ञान  सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-9 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, High court ldc, RPSC Exams, LDC, Police  आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।

 
 


RAJASTHAN GK TEST-9
1/15 राजस्थान की पहली ट्रेन कब से चली और कहां से कहां चली21 अप्रैल 1873, आगरा फोर्ट से बांदीकुई12 अप्रैल 1856, रेवाड़ी से बांदीकुई29 अप्रैल 1876, भवानी मंडी से गोरम घाट16 अप्रैल 1853, मुंबई से ठाणे2/15 जोधपुर के जसवंत थड़ा का निर्माण करता थे?सरदार सिंहतख्तसिंहजसवंतसिंहउम्मेदसिंह

3/15 कबीर की शिक्षाएं किसमें संकलित हैै?रैमणीचौबीसवाणीकबीर वाणीबीजक4/15 किस रियासत द्वारा ने सर्वप्रथम रेल सेवा शुरू की हुईकोटाजोधपुरजयपुरअलवर

5/15 भारत में टंगस्टन की एकमात्र खान कहाँ पर स्थित है?मांडलगढ़चौपासनीडेगानाशाहपुरा

6/15 वीर विनोद किसकी रचना है?L.p टेसिटोरीकविराजा श्यामदासकन्हैया लाल सेठियापृथ्वीराज राठौड़

7/15 राजस्थान में कैला देवी का मन्दिर किस जिले में हैं ?सवाईमाधोपुर मेंकरौली मेंअलवर मेंभरतपुर में8/15 राजस्थान में 33 करोड़ देवी-देवताओं की साल कहाँ अवस्थित है?असोतरा (जालौर)मण्डोर (जोधपुर)किराडू (बाड़मेर)आमेर (जयपुर)9/15 निम्न में से किस राजवंश की कुल देवी करणी माता हैं ?चौहान वंशराठौड़ वंशकछावाहा वंशपरमार वंश

10/15 ) राजस्थान में किस स्थान पर बड़ली माता का मन्दिर किस नदी के किनारे पर स्थित हैं ?लूनी नदीचम्बल नदीबेड़च नदीसूकड़ी नदी

11/15 तिजारा में कौन-से जैन तीर्थंकर का प्रसिद्ध मंदिर है?आदिनाथपाश्र्वनाथचंद्रप्रभुमहावीर12/15 मथुराधीश मंदिर कहाँ स्थित है?कोटा मेंभरतपुर मेंभरतपुर मेंबीकानेर में

13/15 सहरिया समाज की आस्था का प्रमुख केन्द्र महर्षि वाल्मिकी मंदिर स्थित है-केलवाड़ा (बाराँ)शाहाबाद (बाराँ)किशनगंज (बाराँ)बड़ी सादड़ी (चित्तौड़गढ़)

14/15 ग्वालियर के महाराजा महादजी सिंधिया की पत्नी महारानी गंगाबाई की स्मृति में निर्मित बाईसा महारानी का मंदिर स्थित है-बनेड़ा (भीलवाड़ा)मांडल (भीलवाड़ा)सहाड़ा (भीलवाड़ा)गंगापुर (भीलवाड़ा)

15/15 राजस्थान के तिथियुक्त देवालयों में सबसे प्राचीन है-शीतलेश्वर महादेव मंदिर, झालावाड़पद्‌मनाभ जैन मंदिर, झालावाड़शांतिनाथ जैन मंदिर, झालरापाटनचन्द्रभागा मंदिर, झालावाड़ Result:

RAJASTHAN GK TEST-8 के माध्यम से राजस्थान सामन्य ज्ञान  के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment