RAJASTHAN GK TEST-7 (राजस्थान में उर्जा एवं उर्जा परियोजनाए) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु

 

RAJASTHAN GK TEST-7 (राजस्थान में उर्जा एवं उर्जा परियोजनाए) महत्वपूर्ण प्रशन राजस्थान की सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु

RAJASTHAN GK TEST-7 राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी 

RAJASTHAN GK TEST-7 (राजस्थान में उर्जा एवं उर्जा परियोजनाए)  राजस्थान  सामान्य ज्ञान  सभी प्रकार की प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से राजस्थान सामान्य ज्ञान  बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “RAJASTHAN GK TEST-7 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में इतिहास के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।



RAJASTHAN GK TEST-7 राजस्थान में उर्जा एवं उर्जा परियोजनाए
1/25 देश का पहला जल विद्युत गृह कहां पर कब स्थापित किया गया?कर्नाटक 1992मेघालय 1895उड़ीसा 1897दार्जिलिंग 1897

2/25 कर्नाटक के शिवसमुद्रम में पनबिजली केंद्र का आरंभ कब हुआ?1899190219001901

3/25 राजस्थान राज्य विद्युत मंडल की स्थापना कब की गई?12 जुलाई 19571 जुलाई 195718 जुलाई 195731 जुलाई 19574/25 जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड राजस्थान के किस क्षेत्र में विद्युत वितरण का कार्य करता है?दक्षिणी क्षेत्रदक्षिण एवं पश्चिम क्षेत्रउत्तर एवं पश्चिम क्षेत्रउत्तरी क्षेत्र

5/25 राजस्थान विद्युत क्षेत्र सुधार अधिनियम कब पारित किया गया?1999200019981997

6/25 बिजली वितरण निगमों के क्षेत्र से संबंधित निम्न में से कौन सा गलत है?जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड– 12 जिलेअजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड 11 जिलेजोधपुर विद्युत वितरण लिमिटेड  12 जिलेउपरोक्त सभी सत्य है7/25 केंद्र सरकार द्वारा विद्युत नियामक आयोग अधिनियम कब पारित किया गया?1992199519931998

8/25 राजस्थान में राज्य विद्युत मंडल का विघटन कर उसके कार्य को 5 विभिन्न कंपनियों में कब स्थानांतरित किया गया?19 जनवरी 200019 जून 200019 मई 200019 जुलाई 2000

9/25 12वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र को दी गई है?शिक्षा क्षेत्ररक्षा क्षेत्रऊर्जा क्षेत्रउद्यम क्षेत्र

10/25 भारत सरकार द्वारा विद्युत अधिनियम कब लागू किया गया?19 जनवरी 200019 जून 200010 जून 200319 जुलाई 200011/25 देश का सबसे बड़ा तथा दुनिया का चौथा विंड पार्क कहां स्थित है?लखनऊ उत्तर प्रदेशअहमदाबाद गुजरातजैसलमेर राजस्थानपटना बिहार

12/25 राजस्थान सरकार द्वारा सोलर स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना कहां की गई है?जोधपुरजैसलमेरबीकानेरबाड़मेर

13/25 एलईडी लाइट परियोजना की क्रियान्विति  में राजस्थान देश में किस स्थान पर है?पहलेदूसरेतीसरेचौथा

14/25 सौर ऊर्जा एनटरप्राइजेज निम्न में से किन जिलों में है?जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेरनागौर जोधपुर पालीजैसलमेर नागौर बाड़मेरजोधपुर जालौर बाड़मेर

15/25 राजस्थान के किस जिले में छबडा तापीय ऊर्जा केंद्र स्थित है?कोटाबारांझालावाड़सवाई माधोपुर16/25 निम्नलिखित में से किस ऊर्जा क्षमता में राजस्थान का स्थान ना के बराबर है?पवन ऊर्जापरमाणु ऊर्जालघु जल विद्युत ऊर्जाबायो ऊर्जा

17/25 सौर ऊर्जा नीति को मंजूर करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?राजस्थानमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रगुजरात18/25 राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान में “राजस्थान सौर ऊर्जा नीति” का प्रारंभ किया?200420142002201319/25 1937 में राजस्थान में अणुशक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के सहयोग से हुई?कनाडासंयुक्त राज्य  अमेरिकाजर्मनीफ्रांस

20/25 प्राकृतिक गैस पर आधारित शक्ति परियोजना स्थित है?भिवाड़ीउदयपुरबीकानेररामगढ़21/25 माही बजाज सागर परियोजना किन किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?गुजरात व राजस्थानमध्यप्रदेश तथा राजस्थानमध्यप्रदेश गुजरात राजस्थानमध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र तथा राजस्थान

22/25 राजस्थान में गैस आधारित थर्मल पावर स्टेशन कहां पर स्थित है?धौलपुरसीकरभीलवाड़ानागौर23/25 राजस्थान में जैव इंधन का मुख्य स्त्रोत है?गन्नासरसों की भूसी और जली हुई वनस्पतिजंगल अवशेषम्युनिसिपल ठोस अपशिष्ट

24/25 इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?तमिलनाडुउड़ीसाआंध्र प्रदेशकर्नाटक25/25 राहुघाट परियोजना किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?मध्य प्रदेश तथा राजस्थानमध्य प्रदेश तथा गुजरातउत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान

Result:

RAJASTHAN GK TEST-7 के माध्यम से राजस्थान सामन्य ज्ञान  के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment