Rajasthan Current Affairs June 2021 Part-5
Rajasthan Current Affairs June 2021 Part-5
Q.1 राजस्थान के किस व्यक्ति को भारत सरकार के संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है? A B C D
Q.2 प्राजस्थान के किस जिले में हरे चारे में नवाचार को लेकर सुपर नेपियर ग्रास उत्पादन प्रारंभ किया है? A B C D
Q.3 राजस्थान के कोटा शहर के कोचिंग सिटी के जनक कहे जाने वाले किस व्यक्ति का निधन हो गया है? A B C D
Q.4 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा की राशि कितनी निर्धारित की गई है? A B C D
Q.5 राज्य सरकार द्वारा राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? A B C D
Q.6 राजस्थान के किस जिले के प्रत्येक कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की बर्बादी को रोकने के लिए ऑक्सीजन मित्र बनाए गए हैं? A B C D
Q.7 सेंटर ऑफ मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की ओर से जारी बेरोजगारी के आंकड़ों में राजस्थान राज्य कौन से स्थान पर आया है? A B C D
Q.8 नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 59 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कितने करोड़ के प्रस्ताव के मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की है? A B C D
Q.9 राजस्थान सरकार ने जन आधार कार्ड बनवाने हेतु किसके अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है? A B C D
Q.10 किस जिले के इंजीनियरिंग छात्रों ने नेत्रहीनों के लिए स्मार्ट कैप बनाई है जिसमें लगे सेंसर उन्हें रास्ता बताएंगे? A B C D
Q.11 प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरे देश में राजस्थान का कौनसा जिला दूसरे स्थान पर आया है? A B C D
Q.12 दक्षिण अफ्रीकी देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा मिला है, राजस्थान में हीरे की खदान कहां स्थित है? A B C D
Q.13 मुभारत पाक बॉर्डर पर स्थित जैसलमेर का एक ऐसा गांव कौन सा है जहां अब तक एक भी व्यक्ति को कोरोना नहीं हुआ है और 100% लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है? A B C D
Q.14 स्वायत्त शासन तथा नगरीय विकास विभाग के सलाहकार किस पद पर पूर्व आईएएस अधिकारी को नियुक्त किया गया है? A B C D
Q.15 राजस्थान के किस जिले में दूसरे रोपवे के निर्माण को मंजूरी प्राप्त हो गई है? A B C D
Q.16 बेंगलुरु में आयोजित पैरा एथेलेटिक नेशनल चैंपियनशिप 2021 में जोधपुर की संगीता विश्नोई ने किस खेल में स्वर्ण पदक हासिल किया है? A B C D
Q.17 फ्लाइंग सिख तथा रफ्तार के सरदार कहे जाने वाले किस प्रसिद्ध भारतीय एथलीट का निधन हो गया है? A B C D
Q.18 शिक्षा विभाग द्वारा 21 जून से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन क्लासेस का प्रसारण किस पर किया जाएगा? A B C D
Q.19 राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा होनहार राजस्थान के परिकल्पना को साकार करने हेतु किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है? A B C D
Q.20 नागौर के किस योग गुरु का सर्वाधिक लंबे समय तक चक्रासन लगाने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया जा रहा है? A B C D
यहां राजस्थानी जीके परीक्षा का अभ्यास करें।Rajasthan Current Affairs June 2021 Part-5 में राजस्थान सामान्य ज्ञान से 20 प्रश्न आते हैं। Rajasthan Current Affairs का यह ऑनलाइन टेस्ट Rajasthan Current Affairs पर आधारित है। सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित जीके क्विज मददगार है। मॉक टेस्ट छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है। हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है। हम पूर्ण परीक्षण श्रृंखला और पिछले वर्षों के हल किए गए मॉडल पेपर प्रदान करते हैं। Bstc और bed के बाद शिक्षक परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को हमारी वेबसाइट से लाभान्वित किया जा सकता है। बहुविकल्पीय प्रश्न या Rajasthan Current Affairs का mcq RAS, पटवारी, शिक्षक, पुलिस कांस्टेबल में उपयोगी है। Free Rajasthan Current Affairs Test हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है जो इस राज्य के लोगों और क्षेत्र के बारे में हर पहलू को स्पष्ट करता है। प्रत्येक विषय वार टेस्ट में 100 प्रतिशत सिलेबस होता है।