CET Graduation Level Mock Test-1

Rajasthan CET Graduation Level Mock Test

 

Rajasthan CET Graduation Level Mock Test Rajasthan Gk Question :

Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) के द्वारा Rajasthan CET परीक्षा का आयोजन किया जाना है । यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाएगी जिसमें पहला इंटर मीडिएट स्तर और दूसरी स्नातक स्तर पर आयोजित होगी।  इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर गए है और जनवरी माह में परीक्षा का आयोजन होगा इसके लिए हम आपके लिए टेस्ट सीरिज लेकर आये हैं आप अभी अभ्यास करे-

 

निम्न में से बेमेल विकल्प चुनें –

(1) तेजाजी

(2) पाबूजी

(3) रामदेवजी 

(4) मांगलिया मेहाजी

Answer- 1

 

गोगामेड़ी में गोगाजी का विशाल वार्षिक मेला कब लगता है

(1) भाद्रपद शुक्ला 9

(2) भाद्रपद कृष्णा 9

(3) भाद्रपद शुक्ला 2

(4) भाद्रपद कृष्णा 2

Answer-2

 

निम्न में से किस देवता को कृष्ण का अवतार’ के साथ ‘विष्णु का अवतार’ भी कहा जाता है

(1) देवनारायणजी

(2) देव बाबा

(3) रामदेवजी

(4) कल्लाजी

Answer-1

 

लोकदेवता हड़बूजी का वाहन क्या है

(1) घोड़ा

(2) गधा

(3) सिंह 

(4) सियार

Answer-4

Rajasthan CET Graduation Level Mock Test

 तिलवाड़ा, बाड़मेर में किस लोकदेवता का मेला भरता है?

(1) वीर कल्लाजी

(2) रामदेवजी

(3) देवनारायणजी

(4) मल्लीनाथाजी

Answer-4

 

 1857 के संग्राम से संबंधित है-

(1) वीर फत्ताजी

(2) दूंगरजी – जवाहरजी

(3) वीर बग्गाजी

(4) बाबा जूंझारजी

Answer-2

 

‘चूहों की देवी’ के रूप में प्रसिद्ध है

(1) शीतला माता

(2) कैला देवी

(3) करणी माता

(4) समस्त

Answer-3

 

‘लांगुरिया’ गीत का सम्बन्धा है

(1) कैलादेवी

(2) शिला देवी

(3) करणी माता 

(4) राणी सती

Answer-1

 

 अलवर दोत्र की लोकदेवी के रूप में जानी जाती

(1) कैवायमाता

(2) जिलाणी माता

(3) नकटीमाता

(4) पथवारी माता

Answer-2

 

चेचक की देवी, सैदल माता व महामाई के नाम से कौनसी लोक देवी प्रसिद्ध है?

(1) राणी सती

(2) आवड़ माता

(3) ज्वाला माता

(4) शीतला माता

Answer-4

 

आमेर में शिला देवी का मंदिर बनवाया गया था

(1) मानसिंह द्वारा

(2) भारमल द्वारा

(3) सवाई जयसिंह द्वारा

(4) मिर्जा राजा जयसिंह द्वारा

Answer-1

 

जोधपुर रियासत की कुल देवी कौन थी

(1) तनोटिया माता

(2) दधि माता

(3) महामाई 

(4) नागणेची

Answer-4

 

मुसलमानों के देवता को क्या कहा जाता है

(1) गरीब नवाज

(2) पीर

(3) उक्त दोनों

(4) इनमें से कोई नहीं

Answer-3

 

लकड़ी से बना बेवाण क्या है

(1) देव विमान 

(2) पूजा के थाल 

(3) छपाई में प्रयुक्त छापे 

(4) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम, चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त पात्र

Answer-1

 

वह माता कौन है, जिसके दर्शन एवं भक्ति लोग विशेष रूप से राजनीतिक पद व मंत्रीपद पाने के लिए करते हैं?

(1) बीजासणी माता

(2) ब्रह्माणी माता

(3) महाकाली माता

(4) पीपलाज माता

Answer-2

 

16.बाल रोगों के निदान हेतु दौसा की किस देवी की मान्यता है?

(1) बीजासणी माता

(2) पीपलाज माता 

(3) ब्रह्माणी माता 

(4) महाकाली माता

2

 

निम्न में से सगुण भक्ति धारा से संबंधित है

(1) रामानंद सम्प्रदाय

(2) वल्लभ सम्प्रदाय

(3) निम्बार्क सम्प्रदाय

(4) उक्त सभी

Answer-4

 

18.वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख किस अभिलेख से प्राप्त होता है?

(1) घोसूण्डी शिलालेख

(2) मानमोरी का लेख

(3) कणसवा का लेख

(4) किराडू का लेख

Answer-1

Rajasthan CET Graduation Level Mock Test

19.रामानंदी सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ राजस्थान में कहाँ स्थित है

(1) जयपुर

(2) अजमेर

(3) उदयपुर

(4) नागौर

Answer-1

 

‘वेदान्त पारिजात भाष्य’ की रचना किसने

(1) रामानुजाचार्य 

(2) रामानन्दजी

(3) अग्रदासजी 

(4) निम्बार्क

Answer-4

 

Second Grade Exam Psychology Golden Test Series-4

Second Grade Exam First Paper Model Paper-1

Telegram Group Click Here

Leave a Comment