PSYCHOLOGY TEST-18 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए उपयोगी प्रश्न

 

PSYCHOLOGY TEST-18 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट 2022 के लिए

PSYCHOLOGY TEST-18 | मनोविज्ञान टेस्ट-18 | मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए 

PSYCHOLOGY TEST 18  (PSYCHOLOGY)  मनोविज्ञान शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से मनोविज्ञान  का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “REET 2022 PSYCHOLOGY TEST-18 ” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि। इस खंड में हम हिंदी में PSYCHOLOGY के प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का अधिक से अधिक भ्यास करें। जीके राजस्थान से  अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।



1/20 किसने लिपजिग विश्वविद्यालय जर्मनी में पहली मनोविज्ञान की प्रयोगशाला स्थापित की थी?जेबी वाटसनफ्रांसिस गाल्टनवुंटजेम्स ड्रेवर


2/20 किसने कहा कि शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जो शिक्षण अधिगम से संबंधित है?बीएफ स्किनरजेम्स ड्रेवरथॉर्डाइकक्रो एंड क्रो


3/20 निम्नलिखित में से कौन से मनोवैज्ञानिक प्राकार्यवाद  से संबंधित नहीं है?विलियम जेम्सजॉन डीवीजेम्स और एंजेलई.बी. टीचनर4/20 विकास की कौन सी अवस्था में स्वप्रेम की भावना का गुण अत्यंत प्रबल होता है?शैशवावस्थाबाल्यावस्थाआरंभिक बाल्यावस्थाउत्तर किशोरावस्था5/20 किशोरावस्था को तनाव एवं तूफान की अवस्था किसने कहा था?स्टैनले हॉलवैलेंटाइनरोसबिग्गी तथा हंट


6/20 निम्नलिखित में से कौन सा घटक गिलफोर्ड द्वारा प्रदत्त बुद्धि की संरचना मॉडल के विषय वस्तु का नहीं है?आकृतिकसंज्ञानसंकेतिकशाब्दिक7/20 निम्नलिखित में से कौन-सी जीन पियाजे द्वारा प्रदत्त मूर्त संक्रियात्मक अवस्था के विशेषता नहीं है?विचारों की विलोमीयतासंरक्षणक्रमबद्धता तथा पूर्ण प्रत्ययो का उपयोगसंकेतात्मक कार्यों का प्रादुर्भाव


8/20 बालकों की बुद्धि को मापने के लिए पहला बुद्धि का परीक्षण किसने किया?जेएम कैटलअल्फ्रेड बिनेस्टैंड बर्गवेश्लर9/20 किशोरावस्था के अंत तक मांसपेशियों का भार शरीर के कुल भार का कितने प्रतिशत हो जाता है?33%45%21%40%


10/20 निम्नलिखित में से कौन सा क्रेच्मर द्वारा प्रदत्त व्यक्तित्व के शरीर रचना सिद्धांत के वर्गीकरण का एक प्रकार है?गोल आकृतिआयत आकृतिदुर्बललंबा आकृति11/20 बेलक ने व्यक्तित्व मापन के लिए तैयार किए गए बालकों के प्रसंगबोध परीक्षण हेतु आयु वर्ग क्या रखा था?0 से 5 वर्ष2 से 5 वर्ष3 से 10 वर्ष5 से 10 वर्ष


12/20 निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम की सही विशेषता नहीं है?अधिगम कोई परिणाम में होकर एक प्रक्रिया हैअधिगम प्रक्रिया सदैव ही उद्देश्य पूर्ण होती हैअधिगम अभ्यास प्रशिक्षण तथा अनुभव पर आधारित होता हैमूल प्रवृत्ति तथा प्रतिक्षेपि क्रिया वजह से व्यवहार में आया परिवर्तन अधिगम है13/20 निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा मूल प्रवृत्ति संवेग के अनुरूप सही नहीं है जैसा कि मेकडूगल ने उल्लेख किया था?युयुत्सु- भयनिवृत्ति-घृणासंतान कामना-वात्सल्यशरणागति-करुणा


14/20 सीखने की क्रिया एवं सूझ की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता गेस्टाल्ट मनोविज्ञानिको द्वारा निर्धारित नहीं की गई है?अधिगम प्रक्रिया यंत्रवत होती हैअधिगम की प्रकृति संज्ञानात्मक होती हैअधिगम की प्रकृति लगभग   स्थाई होती हैसूझ के लिए समस्यात्मक परिस्थिति का होना आवश्यक है15/20 निम्नलिखित में से कौन सा जन्मजात अभीप्रेरक नहीं है?भूखप्यासआकांक्षानिद्रा


16/20 एक अध्यापक ने कक्षा में पढ़ाया की हाउस का बहुवचन हाउसेस तो अधिगम से विद्यार्थी ने माउस का बहुवचन माउसेस कर दिया, यह उदाहरण किस प्रकार के अधिगम स्थानांतरण का उदाहरण है?धनात्मक स्थानांतरणऋणआत्मक स्थानांतरणशून्य  स्थानांतरणद्विपार्शव स्थानांतरण17/20 जब एक कर्मचारी अपने अधिकारी पर गुस्सा प्रदर्शित नहीं कर पाता है तो वह घर आने के बाद से अपनी पत्नी और बच्चों पर व्यक्त करता है, यह उदाहरण किस प्रकार की रक्षा युक्ति को दर्शाता है?दमनतादात्मीकरणविस्थापनओचित्य स्थापना


18/20 निम्नलिखित में से कौन सा घटक क्लासिक अनुबंधन सिद्धांत से संबंधित नहीं है?ढालनाउत्तेजनविलोपनस्वतंत्र पुन: लाभ19/20 स्टैनफोर्ड बिने बुद्धि लब्धि परीक्षण के लिए तय मानक के अनुसार सामान्य मंदित बालकों का बुद्धि लब्धि प्रसार क्या है?50 से 55 से लगभग 7035 40 से 50 से 5520 25 से 35 4020 से नीचे


20/20 निम्नलिखित में से कौन सी अभिवृत्ति की विशेषता नहीं है?अभिवृत्ति जन्मजात होती हैअभिव्यक्ति स्थाई नहीं होती है यह परिवर्तनीय हैअभिवृत्ति हमारे व्यवहार और क्रियाकलापों को प्रभावित करती हैअभिवृत्ति हमेशा किसी वस्तु परिस्थिति व्यक्ति इत्यादि के प्रति प्रदर्शित होती है


Result:

PSYCHOLOGY TEST-18 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment