मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न भाग-2


मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न टेस्ट-2

 मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न टेस्ट-2, Mugal Rajpoot Sambandh

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा एवं द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पाठ्य पुस्तकों का अहम योगदान है तथा पाठ्यक्रम के अनुसार भी इन्हीं पुस्तकों में से प्रश्न पत्र का निर्माण किया जाएगा । हम आपके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की पुस्तकों में से बनाए गए प्रश्न लेकर आए हैं जिनके अभ्यास से आप अपनी तैयारी अच्छी कर पाएंगे ।
यह प्रश्न माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पुस्तकों से बनाए गए हैं तथा राजस्थान के शिक्षक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा चाहे REET हो या Second Grade अध्यापक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा दोनों के लिए यह प्रश्न उपयोगी साबित होंगे ।

  1.  मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न टेस्ट-2, Mugal Rajpoot Sambandh रीट के लिए विशेष  TEST  प्रारंभ करने  के नीचे दिए गए स्टार्ट बटन क्लिक करें 
  2. इस टेस्ट में कोई भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं है
  3. सभी प्रश्न उपयोगी है अतः सभी प्रश्नों को जरूर हल करे 
  4. यदि आप प्रतिदिन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बैल आइकन को चालू कर ले ताकि जैसे ही नया टेस्ट अपलोड हो आपको तुरंत उसकी जानकारी प्राप्त हो जाए

1/24 अकबर ने किस राजपूत वंश मनसबदार को फर्जद की उपाधि प्रदान की?रामसिंहउदयसिंहमानसिंहकल्याणमल2/24 औरंगजेब की मृत्यु तक अपने को स्वतंत्र करने का प्रयास करने वाला राज्य था?आमेरअजमेरमारवाड़बीकानेर


3/24 राजपूताना के उन दो शासकों के नाम बताइए जिन्होंने औरंगजेब की सहायता की-जसवंत सिंह तथा मिर्जा राजा जयसिंहभारमल तथा भगवंत दासराव चंद्रसेन तथा प्रतापमानसिंह तथा कल्याणमल4/24 1572-73 में अकबर ने जोधपुर किसको सुपुर्द किया?मानसिंहभारमलरायसिंहचंद्रसेन


5/24 मारवाड़ के किस शासक ने अकबर की अधीनता स्वीकार की?राव जोधामोटा राजा उदयसिंहचंद्रसेनमानसिंह6/24 मुगल सम्राटो द्वारा सवाई जयसिंह को कुल कितनी बार मालवा का सूबेदार नियुक्त किया गया?3 बार4 बार2 बार5 बार


7/24 शिवाजी को पुरंदर की संधि करने हेतु विवश करने वाला शासक कौन था?मिर्जा राजा जयसिंहसवाई जयसिंहसवाई मानसिंहरायसिंह8/24 महाराणा अमर सिंह और खुर्रम के मध्य संधि कब हुई थी?5 मार्च 161410 जून 16655 फरवरी 161523 अप्रैल 1615


9/24 खानवा के युद्ध में बाबर की विजय का प्रमुख कारण था?तोपों का प्रयोगसंगठित सैनिक क्षमतारणभूमि की भौगोलिक स्थितिमुगल युद्ध कौशल10/24 बीकानेर के किस शासक ने मुगलों की जीवनपर्यंत सेवा की?गंगासिंहरायसिंहलूणकरणराव बीका


11/24 खानवा के युद्ध में राणा सांगा का साथ देने वाला राजपूत शासक था?मालदेव राठौरअखेराज देवड़ारावल उदयसिंहउपरोक्त सभी12/24 अकबर द्वारा महाराणा प्रताप से मित्रता स्थापित करने हेतु गठित तृतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व किसने किया था-जलाल खांमानसिंहभगवंतदासटोडरमल


13/24 जहांगीर ने किस राज्य के शासक को मुगल दरबार में उपस्थित होने की छूट दी?मारवाड़अजमेरमेवाड़बीकानेर14/24 औरंगजेब ने किसे संरक्षण दियासवाई जयसिंहमानसिंहभगवन्तदासमिर्जा राजा जयसिंह


15/24 हल्दीघाटी के युद्ध को अबुल फजल ने कहा थागोगुन्दा युद्धमेवाड़ का थर्मोपलीखमनौर युद्धमेवाड़ का मैराथन16/24 प्रताप को बाल्यावस्था में किस नाम से पुकारा जाता था ?कीकाकुंवरजीछोटा सरकारउपर्युक्त में से कोई नहीं


17/24 इतिहासकार डॉ. रघुवीर सिंह ने हल्दीघाटी के युद्ध में राणा प्रताप की पराजय का कारण बताया है-प्रताप द्वारा सेना को सुनियोजित ढंग से व्यवस्थित न करनाअकबर की सेना से राणा प्रताप की सेना कम होनाराणा प्रताप के पास तोपखाना न होनाखुले मैदान के युद्ध में नेतृत्व करने की योग्यता राणा में न होना18/24 मुगलों से सर्वप्रथम वैवाहिक संबंध स्थापित करने वाला आमेर का शासक था ?भगवन्तदासभारमलमानसिंहरामसिंह


19/24 अजमेर स्थित वराह मंदिर की मूर्ति को तालाब में किसने फिकवाया ?औरंगजेबजहाँगीरशाहजहाँअकबर


20/24 बीकानेर के महाराजा रायसिंह ने मुगल बादशाह अकबर के कहने पर किस मंदिर की स्थापना की-भ्रदकालीतुलजा भवानीसच्चियाप मातातनोट मन्दिर21/24 मुगलकालीन भारत में राज्य की आय का प्रमुख स्त्रोत क्या था ?लूटराजगत संपत्तिभू-राजस्वकर22/24 अहमदशाह अब्दाली के भारत पर पहले आक्रमण के समय मुगल बादशाह कौन था?मुहम्मद शाहआलमगीर द्वितीयअहमदशाहशाहआलम द्वितीय


23/24 तरीकत- उल -हकीकत का लेखक निम्न में से कौन है?दारा शिकोहजियाउद्दीन बरनीअब्दुल कादिररहमान खा24/24 खुलासत-उल-तवारीख का लेखक निम्न में से कौन है?सुजान रायजियाउद्दीन बरनीअब्दुल कादिररहमान खा Result:


मुगल एवं राजपूत संबंध के उपयोगी प्रश्न टेस्ट-2, Mugal Evam Rajpoot Sambandh Test For REET 2022 के माध्यम से Rajasthan Board Books के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे.


मौर्यकाल


मौर्यकाल टेस्ट-2


गुप्तकाल


Telegram group join karne ke liye click kare

Leave a Comment