हिंदी व्याकरण : निशुल्क टेस्ट-1 सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा हेतु उपयोगी प्रश्न

 

हिंदी व्याकरण : Hindi vyakaran Free Test-1 For All Exams 2022 Free Test | हिंदी व्याकरण का निशुल्क Test-1 सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए

हिंदी व्याकरण : Hindi vyakaran Free Test-1 हिंदी व्याकरण परीक्षा की दृष्टि से सामान्य हिंदी व्याकरण का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के जीके प्रश्न “हिंदी व्याकरण : Hindi vyakaran Free Test-1” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, राज्य पीएससी, सीडीएस, एनडीए, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, पटवारी, संविदा, पुलिस, एमपी एसआई, सीटीईटी, टीईटी, सेना, एमएटी, क्लैट, निफ्ट, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, सीईटी, व्यापम आदि। सामान्य ज्ञान या सामान्य ज्ञान किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण खंड है। इस खंड में हम हिंदी में प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन जीके टेस्ट का हिंदी में प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट का अभ्यास करें। जीके राजस्थान  से अन्य सभी विषयों के जीके प्रश्न और उत्तर एमसीक्यू प्रारूप में प्राप्त करें।



हिंदी व्याकरण : Hindi vyakaran Free Test-1
1/25 इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?सूचिगोमलआमघोटक


2/25 ‘आत्मा’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?अनात्माअनादरअमीरइनमें से कोई नहीं


3/25 ‘कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?बहुत आदर करनाबहुत चालाक होनाबहुत तेज दौड़नासोच-विचार में पड़ना4/25 टवर्ग का उच्चारण स्थान है ?कण्ठदन्तमूर्धाओष्ठ5/25 कौन-सा अमानक वर्ण है ?भकधख


6/25 इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?अदालतगिलासदोनोंइनमें से कोई नहीं


7/25 सदैव में प्रयुक्त संधि का नाम है ?स्वर संधिव्यंजन संधिविसर्ग संधिइनमें से कोई नहीं


8/25 निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है ?उञएअ


9/25 जिन शब्दों के अंत में ‘अ’ आता है, उन्हें क्या कहते है ?अयोगवाहअकारांतअनुस्वारअंतःस्थ


10/25 हिन्दी में कितने वर्ण है ?49525559


11/25 इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है?इकलौताएकतारानिर्दोषआत्मपुरुष12/25 ‘त’ ध्वनि का सही उच्चारण-स्थान क्या है ?कण्ठदन्तमूर्धातालु


13/25 कौन सा शब्द गुणवाचक विशेषण है?दस हाथीलाल फूलपाँच लड़केइनमें से कोई नहीं


14/25 स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?माननीयप्रियदर्शीदम्पतिविधुर


15/25 पवित्र में प्रयुक्त संधि का नाम है ?गुण संधिअयादि सन्धियण संधिवृद्धि संधि


16/25 विरोध करना के लिए सही मुहावरा है ?सिर झुकानासिर उठानासिर कटानासिर चढ़ाना17/25 दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है ?संसारिकस्रोतकीर्तीसर्वोतम


18/25 परोपकार में प्रयुक्त संधि का नाम है ?विसर्ग संधियण संधिवृद्धि संधिगुण संधि


19/25 इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?मिठाससोनासभाइनमें से कोई नहीं


20/25 इनमें कौन-सा विराम चिह्न ऐसा है जो हिन्दी में अंग्रेजी भाषा से नहीं लिया गया है ?,?;।21/25 इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?वह कहाँ जायेगा ?वह पेड़ के नीचे है।सोहन उधर गया।अब से ऐसी बात नहीं होगी।22/25 दो वर्णो के मेल से होने वाले विकार को कहते है-संधिप्रत्ययउपसर्गसमास


23/25 महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?महा+इन्द्रमहे+इन्द्रमहो+इन्द्रइनमें से कोई नहीं


24/25 ‘ज्ञ’ वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?ज् + ञज + धज + न्यज + ञ25/25 इनमें से कौन सा शब्द क्रिया से बना हुआ विशेषण नहीं है?कमाऊपठितसमझनाचालू


Result:

हिंदी व्याकरण : Hindi vyakaran Free Test-1

 आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न है टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी किस प्रकार का पैटर्न चल रहा है

यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं धन्यवाद


Telegram group join karne ke liye click kare


महाजनपद काल टेस्ट के लिए क्लिक करे


राजस्थान में पशु संपदा

Leave a Comment