Hindi Test Series-3 Online Hindi Teaching Method and Grammar Test For REET 2022 | रीट 2022 के लिए हिंदी का निशुल्क टेस्ट

 
 

Hindi Teaching methods Test -3 , Hindi REET Test

Hindi Teaching methods Test -3,  हिंदी शिक्षण विधि  के महत्वपूर्ण प्रश्न रीट तथा द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए, Hindi Teaching Method Important Questions,  REET 2022 Hindi Teaching,  हिंदी शिक्षण सूत्र,  हिंदी फ्री टेस्ट, Online Teaching Method MCQ, Hindi Teaching methods MCQ for All TET

 

Hindi Teaching methods Test -3 Online Hindi Teaching Method  शिक्षक भर्ती प्रतियोगीता परीक्षा  की दृष्टि से हिंदी   का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 30 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। जीके राजस्थान द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के प्रश्न “ Hindi Teaching Methods Test 3” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं जैसे रीट, सीटेट, यूपी टेट, REET, CTET, UPTET, HPTET आदि।

 
 


1/30 ‘ नीरस ‘ का विलोम शब्द क्या होगा ?विरसकसैलारसीलासरस2/30 ‘ जंगम ‘ शब्द का विलोम शब्द क्या होगा ?डरावनास्थिरस्थुलस्थावर


3/30 ‘ अभद्र ‘ का विलोम शब्द क्या होगाबदमाशभद्रपाखंडीअशिष्ट4/30 ‘ दाता ‘ का विलोम शब्द क्या होगा ?आताउदारसूमप्रज्ञ


5/30 ‘ तेजस्वी ‘ का विलोम शब्द क्या होगा ?मेधावीनिस्तेजकुशलकुरूप6/30 ‘ शाखामृग ‘ किस शब्द का पर्यायवाची है ?वानरहिरणमोरनीलगाय


7/30 ‘ पर्वत ‘ का पर्यायवाची शब्द है ?उरगजगखगनग8/30 ‘ अनुमति ‘ शब्द का अनेकार्थी है ?अज्ञाअवज्ञाप्रज्ञाअनुज्ञा


9/30 ” अध्यापक एक माली है और बच्चे पौधे ” यह कथन किसका है?वाशबर्नसुकरातहेलनफ्रोबेल10/30 किसी भी अवस्था के अनुकरण को कहते है ?संवादरूपकनाटकइनमे से कोई नहीं


11/30 कविता पाठ का प्रकार हैं ?बोध पाठसंस्मरणनाटकरूपरेखा12/30 उच्च प्राथमिक स्तर पर कविता शिक्षण की उपयुक्त विधि है ?प्रश्नोत्तरगीतव्याख्याशब्दार्थ


13/30 योगरूढ़ शब्द कौन सा है ?पीलाघुड़सवारलंबोदरनाक14/30 ‘ सदा ‘ शब्द है ?अव्ययसंज्ञाविशेषणसर्वनाम


15/30 ‘उन्नति’ में संधि कौनसी है ?व्यंजन संधिस्वर संधिविसर्ग संधिइनमें से कोई नहीं16/30 निम्न में से कौनसा शब्द संधि भी है और समास भी है ?महाजननीलकंठपंचाननविद्याधन


17/30 सत्य – असत्य परीक्षण कहलाता है ?बहुसंख्यक चुनाव परीक्षणएकांतर प्रत्युत्तर परीक्षणसमरूप परीक्षणबहु रिक्त स्थान पूरक परीक्षण18/30 उपचारात्मक शिक्षण की आवश्यकता होती हैं ?दृष्टि दोष वाले बालको के लिएकक्षा स्तर के अनुकूल प्रगति न करने वाले बालको के लिएआदिवासी बालको के लिएसृजनशील बालको के लिए19/30 उपचारात्मक शिक्षण की सफलता मुख्यत: निर्भर करती है ?बच्चो की भाषागत त्रुटियों की सूची बनाने मेंसमस्याओं की पहचान परसमस्याओं के कारणों की सही पहचान परबच्चो की समय – संस्कृति पृष्ट भूमि पर


20/30 भाषा के संदर्भ में निदानात्मक परीक्षण का उद्देश्य है ?बच्चों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करनाबच्चों को विभिन्न श्रेणियों में प्रोन्नत करनाबच्चों की भाषा संबंधित कठिनाइयों की पहचान कर दुर करनाबच्चों हेतु भाषा प्रयोग के अवसर ढूंढना21/30 भाषा सीखने में आने वाली त्रुटियां -भाषा की पाठ्य पुस्तक में अधिक से अधिक पाठो समावेश होभाषा प्रयोग की असफलता की ओर संकेत करती हैभाषा सीखने की प्रक्रिया में स्वाभाविक पड़ाव हैसही नहीं है , इसके प्रति कठोर रवैया अपनाना चाहिए


22/30 क्रियात्मक पक्ष का मूल्यांकन किया जाता है ?प्रायोगिकलिखितसाक्षात्कारमौखिक23/30 जिस उद्देश्य के लिए परीक्षण तैयार किया जाता है, यदि वह उसकी पूर्ति करता है तो वह क्या कहलाता है ?वैध परीक्षणविश्वनीय परीक्षणवस्तुनिष्ठ परीक्षणविषय एक परीक्षण


24/30 हिन्दी शिक्षण में उपलब्धि की जांच की जा सकती है ?बुद्धि परीक्षण सेनिबंधात्मक प्रश्नों सेप्रोजेक्टिव परीक्षण सेउपलब्धि परीक्षण से25/30 प्रत्येक इकाई के साथ मूल्यांकन क्या कहलाता है ?वस्तुनिष्ट मूल्यांकनपश्च मूल्यांकनउत्पादक मूल्यांकनसतत् मूल्यांकन


26/30 ‘ सवन सूखा न भादो हरा ‘ लोकोक्ति का अर्थ है ?सदा एक ही दशा में रहनासदा हरा-भरा रहनाअकाल रहनाअतिवृष्टि होना27/30 ‘ आठ कनौजिए नौ चूल्हे ‘ लोकोक्ति का अर्थ है ?अनमेल मिश्रणनुकसान होनाफूट होनाउद्देश्य से भटक जाना


28/30 किस क्रम में वृतमुखी स्वर नहीं है ?आऊओऔ29/30 ‘ कृदंत ‘प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?संज्ञासर्वनामविशेषणक्रिया


30/30 किस शब्द में ‘ नाक’ प्रत्यय नहीं है ?मैंनाकदर्दनाकखतरनाकशर्मनाक Result:


Hindi Teaching methodS Test -3 के माध्यम से मनोविज्ञान के महत्वपुर्ण प्रश्नों का टेस्ट आपको प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रश्न किसी प्रकार की पूर्व भर्ती प्रतियोगिता परीक्षाओं में से संकलित किए गए है इस टेस्ट के माध्यम से आप आने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे तथा जान सकेंगे कि किस प्रकार के प्रश्न  टेस्ट में पूछे जा रहे हैं तथा अभी प्रश्नों का पैटर्न किस प्रकार का परीक्षाओ में पूछा जा रहा है. टेस्ट देने के बाद सबमिट पर क्लिक करे आपको आपका रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा तथा साथ ही ऊपर आपको आपके द्वारा चुने गए गलत और सही प्रश्नों के जवाब भी देखने को प्राप्त होंगे. 




यह हमारे द्वारा एक छोटा सा प्रयास आपके प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बनाने के लिए किया गया है यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयास पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में आप अपना सुझाव तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसका भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके सुझाव दे सकते हैं अगर आप अपनी रैंक देखना चाहते है तो निचे रैंक के स्क्तिओं में आप अपनी रैंक का पता कर सकते है | 

धन्यवाद Hindi Teaching methodS Test -3




Telegram group join karne ke liye click kare

Psychology Tests




RAJASTHAN GK TEST KE LIYE CLICK KARE

Leave a Comment